Trending News

April 19, 2025 7:11 AM

क्राइम ब्रांच ने दो तस्करों को दबोचा, 20 पेटी शराब बरामद

  • टीटी नगर इलाके में हुई कार्रवाई

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने दो युवकों को दबोचकर उनके पास से 180 लीटर अवैध शराब जब्त की है। इसके अलावा बोलेरो वाहन भी बरामद किया गया है। वे शहर के सीमावर्ती इलाकों में अवैध शराब की तस्करी करते थे। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक सफेद रंग की बोलेरो में शराब रखे हुए है जो बेचने की फिराक में सरस्वती नगर मल्टी के पीछे थाना टीटी नगर में खड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची, जहां बोलेरो जीप दिखी जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़ा। ड्राइवर सीट पर बैठे लडक़े से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक कुचबदिया पिता थान सिंह कुचबदिया उम्र 33 साल निवासी म.न 1314 गली नंबर 5 अटल अयुब नगर थाना गौतम नगर भोपाल का बताया, बगल वाली सीट पर बैठे लडक़े ने अपना नाम छविकांत सिरोडे पिता अर्जुन सिरोडे उम्र 26 साल निवासी म.न 555 गली नंबर 3 शंकर नगर एफसीआई गोदाम के पीछे थाना छोलामंदिर भोपाल का बताया। कार की तलाशी ली गई तो कार में बीच वाली सीट व पीछे की सीट पर 20 पेटी बैग पाइपर विस्की मिली जिसके संबंध में दोनो संदेहियों से पूछताछ करने पर उक्त शराब स्वयं की होना बताया दोनों आरोपीगण को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram