- चार दिनों में कोविड-19 से 31 मौतें दर्ज की गई हैं और एक्टिव केसों की संख्या 4026 तक पहुंच चुकी
- महाराष्ट्र में दो बुज़ुर्ग महिलाओं की मौत हुई, जिससे राज्य में मौतों का आंकड़ा 10 हो गया।
- कोरोना फिर से कर रहा दस्तक: 4 दिन में 31 मौतें, एक्टिव केस 4000 के पार
नई दिल्ली । देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण चिंता का कारण बन रहा है। बीते चार दिनों में कोविड-19 से 31 मौतें दर्ज की गई हैं और एक्टिव केसों की संख्या 4026 तक पहुंच चुकी है। इनमें से आधे से ज़्यादा मामले सिर्फ दो राज्यों—केरल और महाराष्ट्र—से हैं। केरल में सबसे अधिक 1416 एक्टिव केस हैं जबकि महाराष्ट्र में 494 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। अब तक कुल 2700 मरीज ठीक हो चुके हैं, लेकिन कुल मौतों की संख्या 38 तक जा पहुंची है। सोमवार को महाराष्ट्र में दो बुज़ुर्ग महिलाओं की मौत हुई, जिससे राज्य में मौतों का आंकड़ा 10 हो गया। बीते 24 घंटे में केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और गुजरात से भी एक-एक मौत की सूचना है।
दिल्ली में अस्पताल सतर्क, पर घबराने की ज़रूरत नहीं
तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों—आरएमएल और सफदरजंग—ने आइसोलेशन वार्ड की तैयारी शुरू कर दी है। आरएमएल में फिलहाल 9 बेड का आइसोलेशन ज़ोन बनाया गया है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं और अधिकतर को सामान्य लक्षण ही हैं, जैसे बुखार, खांसी और गले में खराश।
हाईकोर्ट की टिप्पणी: कोविड का खतरा टला नहीं
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि कोविड की अगली महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और यह अब भी एक्टिव है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से यह भी पूछा कि 30 मई 2023 को हुई समीक्षा बैठक के बाद की गई तैयारियों का क्या स्टेटस है। जस्टिस गिरीश कथपालिया ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि निर्णयों के क्रियान्वयन में कोई कमी है, तो यह एक गंभीर मसला है।
केंद्र सरकार का दावा: पूरी तरह सतर्क हैं
केंद्रीय स्वास्थ्य और आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा है कि सरकार पूरी तरह सतर्क है और सभी राज्यों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पिछली लहरों के दौरान बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट्स और ICU बेड जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं की भी समीक्षा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर त्वरित कदम उठाए जाएंगे।
मिजोरम में 7 महीने बाद कोविड की वापसी
मिजोरम में 7 महीने बाद कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अक्टूबर 2024 के बाद राज्य में अब पहली बार संक्रमण पाया गया है। दोनों मरीजों का इलाज जोरम मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। IDSP (इंटीग्रेटेड डिज़ीज़ सर्विलांस प्रोग्राम) ने लोगों से घबराने की बजाय कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है।
महाराष्ट्र: टेस्टिंग तेज, अब तक 10 हजार से अधिक जांच
महाराष्ट्र सरकार ने जानकारी दी कि 31 मई को राज्य में 68 नए कोविड केस सामने आए हैं। जनवरी 2025 से अब तक राज्य में 10,324 टेस्ट किए गए, जिसमें 681 केस पॉजिटिव पाए गए। अकेले मुंबई में ही इस साल अब तक 411 केस मिल चुके हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर से भी कोविड के दो नए मामले रिपोर्ट हुए हैं, दोनों केरल के छात्र हैं जो श्रीनगर के गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/covid.jpg)