मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया। सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति के तहत जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने किसानों के मुद्दों, खासकर खाद और फसलों के दाम को लेकर राजधानी में शक्ति प्रदर्शन किया।
शिवाजी प्रतिमा से शुरू हुआ प्रदर्शन
सुबह सभी कांग्रेस विधायक भोपाल के शिवाजी प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए। यहां पर वे ट्रैक्टर में सवार होकर विरोध प्रदर्शन के लिए निकले। विधायकों ने हाथों में खाद की बोरियां उठाकर किसानों की समस्याओं को उजागर किया। उनकी मांग थी कि सरकार किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराए और फसलों के उचित दाम सुनिश्चित करे।
विधानसभा की ओर मार्च
प्रदर्शनकारी विधायक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर विधानसभा की ओर रवाना हुए। उनके इस प्रदर्शन में किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। हालांकि, विधानसभा पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस की इस कार्रवाई के बावजूद विधायकों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा और आगे बढ़ने की कोशिश की।
गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन
विधानसभा के पास पहुंचने के बाद कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने खाद की डेमो बोरियां लेकर धरना दिया। उन्होंने सरकार पर किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। विधायकों ने कहा कि मौजूदा सरकार न तो किसानों को समय पर खाद मुहैया करा रही है और न ही फसलों के उचित मूल्य दिलाने के लिए कोई ठोस कदम उठा रही है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-14.09.53.jpeg)