October 14, 2025 8:29 PM

पटना में पहली बार CWC की बैठक, खरगे ने BJP-NDA पर साधा निशाना, राहुल समेत दिग्गज नेता हुए शामिल

congress-cwc-meeting-patna-kharge-rahul-gandhi

पटना में पहली बार CWC की बैठक, खरगे ने नीतीश और मोदी सरकार पर साधा निशाना

पटना। आजादी के बाद पहली बार बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक आयोजित हुई। यह बैठक 24 सितंबर को सदाकत आश्रम परिसर में शुरू हुई, जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सचिन पायलट, भूपेश बघेल, जयराम रमेश, भक्त चरण दास समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष ने झंडा फहराकर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक शाम 4 बजे तक चलेगी और इसमें बिहार चुनाव से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा हो रही है।

खरगे ने नीतीश और NDA पर बोला हमला

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “मेंटली रिटायर्ड” मान चुकी है और उन्हें बोझ की तरह देख रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का असली चेहरा अब साफ हो गया है, क्योंकि सत्ता की राजनीति के लिए वह किसी भी सहयोगी को किनारे कर सकती है। खरगे ने बिहार की जनता से जुड़ी समस्याओं जैसे बेरोजगारी, किसानों की बदहाली और बाढ़ प्रबंधन की विफलता पर भी NDA सरकार को घेरा।

अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बरसे खरगे

खरगे ने कहा कि देश इस समय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी चुनौतियों से जूझ रहा है। विदेश नीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिन दोस्तों पर मोदी गर्व करते हैं, वही आज भारत को मुश्किलों में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आर्थिक मोर्चे और कूटनीतिक स्तर पर पूरी तरह फेल हो गए हैं और इसका सीधा खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

सोनिया गांधी की गैरमौजूदगी पर स्पष्टीकरण

बैठक में सोनिया गांधी की अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठा तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि सोनिया गांधी आना चाहती थीं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ सकीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ऐलान अभी नहीं होगा। इस मुद्दे पर निर्णय INDIA गठबंधन की बैठक में लिया जाएगा।

भूपेश बघेल का केंद्र सरकार पर हमला

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी को आर्थिक और विदेश नीति दोनों मोर्चों पर विफल बताया। उन्होंने कहा कि देश की स्थिति लगातार बिगड़ रही है और जनता परेशान है, लेकिन सरकार केवल प्रचार में लगी हुई है।

पप्पू यादव ने कहा— वोट चोरों से आजादी की लड़ाई

कांग्रेस नेताओं का स्वागत करने पहुंचे पप्पू यादव ने इसे ऐतिहासिक बैठक करार दिया। उन्होंने कहा कि “आजादी से पहले बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठकें देश को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए हुई थीं। अब यह बैठक देश को वोट चोरों से आजाद कराने के लिए हो रही है।” उन्होंने विश्वास जताया कि इस बैठक के बाद विपक्ष की रणनीति और भी आक्रामक होगी।

सचिन पायलट ने कहा— ऐतिहासिक होगी बैठक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने भी बैठक को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि बहुत लंबे समय बाद बिहार में सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है और यहां से आने वाले समय की राजनीति की दिशा और दशा तय होगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाह रही है और कांग्रेस इसी दिशा में मजबूत भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

बिहार चुनाव पर फोकस

CWC की इस बैठक का मुख्य फोकस आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव रहे। पार्टी नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि बिहार में विपक्षी दलों को एकजुट होकर उतरना होगा। सीट शेयरिंग पर सवाल पूछे जाने पर सचिन पायलट ने कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही स्थिति साफ हो जाएगी।

बैठक का महत्व

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की यह बैठक इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि आजादी के बाद पहली बार इसका आयोजन पटना में हुआ। बिहार हमेशा से राष्ट्रीय राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाता रहा है और कांग्रेस इस बैठक के जरिए प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

इस बैठक में जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सरकार की विफलताओं को उजागर किया गया, वहीं बिहार चुनाव के लिए रणनीति बनाने पर भी जोर दिया गया। पार्टी का मानना है कि बिहार से नई राजनीति का संदेश पूरे देश में जाएगा।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram