July 30, 2025 8:34 PM

सीएनजी पर महंगाई की मार: आईजीएल ने बढ़ाए दाम, दिल्ली में अब 77.09 रुपये प्रति किलोग्राम

cng-price-hike-igl-raises-rate-in-delhi-2025

नई दिल्ली। आम आदमी की जेब पर एक और बोझ बढ़ाते हुए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने शनिवार को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दामों में इज़ाफ़ा कर दिया है। सीएनजी की कीमत में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है, जिससे अब दिल्ली में सीएनजी 77.09 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रही है।

दिल्ली-एनसीआर में ऐसे बदले रेट

आईजीएल द्वारा जारी ताजा दरों के मुताबिक, अब नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 85.70 रुपये प्रति किलोग्राम, गुरुग्राम में 83.12 रुपये, कानपुर में 89.92 रुपये और मेरठ में 87.08 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध है।

यह लगातार दूसरी बार है जब आईजीएल ने कीमतों में वृद्धि की है, जिससे सीएनजी से चलने वाले वाहन मालिकों और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली पर असर पड़ना तय है। खासकर ऑटो, टैक्सी और कैब सेवा संचालकों पर इसका सीधा आर्थिक प्रभाव देखने को मिल सकता है।

दिल्ली में सबसे ज़्यादा बिक्री

आईजीएल न केवल दिल्ली बल्कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई हिस्सों में भी सीएनजी की सप्लाई और मार्केटिंग करती है। लेकिन कंपनी की कुल सीएनजी बिक्री में 70% हिस्सा सिर्फ दिल्ली से आता है, जबकि शेष 30% यूपी और हरियाणा के विभिन्न शहरों से। ऐसे में दिल्ली में सीएनजी कीमतों में बदलाव सीधे कंपनी की रणनीति को भी प्रभावित करता है।

क्यों हो रही है लगातार बढ़ोतरी?

हालांकि कीमतों में बढ़ोतरी के कारणों पर आईजीएल ने कोई विस्तृत बयान नहीं दिया है, लेकिन अनुमान है कि इनपुट कॉस्ट, ग्लोबल एनर्जी प्राइस और सप्लाई चेन खर्च में बढ़ोतरी इसके पीछे के प्रमुख कारण हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में सरकार पेट्रोल और डीजल की तुलना में सीएनजी को स्वच्छ और सस्ता ईंधन बताकर बढ़ावा देती रही है, लेकिन बार-बार होने वाली बढ़ोतरी से इसका विकल्प बनना मुश्किल हो रहा है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram