माफियाओं को सीएम योगी ने दी चेतावनी, कहा – अवैध कब्जा कर समाज को डराने-धमकाने का काम करोगे तो लेने के देने पड़ जाएंगे

सीएम योगी ने माफिया से मुक्त कराई भूमि पर गरीबों को दिया घर, कहा – अवैध कब्जा करने वालों को देना होगा हिसाब

चन्द्र किशोर शर्मा/लखनऊ, 5 नवंबर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण किया। जियामऊ, डालीबाग स्थित एकता वन में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री ने दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों को फ्लैट के आवंटन पत्र वितरित किए।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह केवल आवास वितरण नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश है — अब माफिया से छीनी गई जमीनों पर गरीबों का आशियाना बनेगा। उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है जो माफियाओं को संरक्षण देते हैं, उन्हें शागिर्द बनाते हैं और उनके अपराधों को महिमामंडित करते हैं। योगी ने कहा, “जो लोग गरीबों की जमीन हड़पकर समाज को डराने-धमकाने का काम करेंगे, उन्हें अब लेने के देने पड़ जाएंगे। उत्तर प्रदेश में अब यह नहीं चलेगा।”

publive-image

मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यह सरकार जनता के अधिकारों और सुरक्षा के लिए पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि यही नए भारत और नए उत्तर प्रदेश की पहचान है — एक ऐसा प्रदेश जहां विकास के साथ धर्म, संस्कृति और परंपरा का संगम हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थी परिवारों से मुलाकात की, उन्हें गृह प्रवेश के उपहार भेंट किए, नन्हीं बच्चियों को गोद में लेकर दुलार किया और चॉकलेट बांटी। इस अवसर पर सीएम ने आवास परिसर में वृक्षारोपण भी किया और योजना को सामाजिक न्याय और समग्र विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह और लाभार्थियों को कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं और कहा कि राज्य सरकार हर नागरिक के लिए विकास, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ काम कर रही है।