October 15, 2025 2:01 PM

स्वावलंबन और स्वदेशी से ही आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

cm-mohan-yadav-swadeshi-week-self-reliant-india

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले- स्वदेशी और स्वावलंबन से ही आत्मनिर्भर भारत बनेगा

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हम सब मिलकर स्वदेशी और स्वावलंबन को जीवन का हिस्सा बनाएंगे। महात्मा गांधी और पं. दीनदयाल उपाध्याय दोनों का ही यही विचार था कि स्वदेशी ही हमारी ताकत है और इसी के बीज से आत्मनिर्भरता का विशाल वटवृक्ष खड़ा होगा। मुख्यमंत्री ने यह बात गुरुवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय स्वदेशी जागरण सप्ताह के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कही।

कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में भोपाल के रवीन्द्र भवन में किया गया। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और इसके बाद स्वदेशी जनजागरण रैली में भी पैदल मार्च करते हुए शामिल हुए।


स्वदेशी की परंपरा ने हर चुनौती का सामना किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति सदियों से स्वदेशी की ताकत के बल पर ही अपने गौरव और समृद्धता के साथ विद्यमान है। हर युग में जब भी चुनौतियाँ आईं, स्वदेशी और आत्मनिर्भरता ने हमें उनका सामना करने की शक्ति दी। महात्मा गांधी ने विदेशी वस्त्रों की होली जलाने और स्वदेशी अपनाने के आंदोलन से स्वतंत्रता संग्राम को जन-आंदोलन बनाया।


समाज को दिया स्वदेशी का संदेश

स्वदेशी जनजागरण रैली मानस भवन से शुरू होकर रवीन्द्र भवन तक निकाली गई। इसमें उद्योग जगत, व्यापारी, दुकानदार, छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। रैली के दौरान “स्वदेशी अपनाओ – आत्मनिर्भर बनाओ” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्गों की भागीदारी के बिना कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता। जैसे दीपक जलाने के लिए ऑक्सीजन जरूरी है, वैसे ही स्वदेशी जैसे अभियान की सफलता के लिए समाज की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।


प्रदेश में लगेंगे स्वदेशी मेले

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वदेशी जागरण सप्ताह के दौरान पूरे प्रदेश में स्वदेशी वस्तुओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में भोपाल, बैतूल, शिवपुरी और उज्जैन में स्वदेशी मेले आयोजित किए जाएंगे, जहाँ स्थानीय उत्पादों को मंच मिलेगा और लोगों को स्वदेशी सामान अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।


प्रधानमंत्री मोदी को बताया स्वदेशी का ब्रांड एम्बेसडर

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेशी के सबसे बड़े ब्रांड एम्बेसडर हैं। उनके मार्गदर्शन में देश की अर्थव्यवस्था लगातार तेजी से आगे बढ़ रही है। आत्मनिर्भर भारत की विकास यात्रा का मार्ग स्वदेशी से ही खुलता है। प्रधानमंत्री का वोकल फॉर लोकल अभियान आज जन-आंदोलन बन चुका है।


किसानों और कारीगरों के परिश्रम का सम्मान जरूरी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रामायण के प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि अपनी भूमि और मिट्टी पर विश्वास ही जीवन को सफल बनाता है। किसान मिट्टी में श्रम करके अन्न के भंडार भरते हैं और लघु उद्योगों के कारीगर अपनी मेहनत से स्वावलंबन का रास्ता खोलते हैं। उनके परिश्रम का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है।

उन्होंने त्योहारी सीजन (नवरात्र, दशहरा और दीपावली) में प्रदेशवासियों से अपील की कि वे स्वदेशी वस्तुएँ ही खरीदें। ऐसा करने से न केवल स्थानीय कारीगरों और किसानों को बल मिलेगा बल्कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को भी गति मिलेगी।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव के इस संदेश ने स्पष्ट कर दिया कि स्वदेशी और आत्मनिर्भरता ही देश के आर्थिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की आधारशिला है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram