August 2, 2025 1:12 PM

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन दौरे पर: निवेश बढ़ाने, उद्योग और खेल अधोसंरचना को लेकर करेंगे उच्च स्तरीय बैठकें

cm-mohan-yadav-spain-visit-investment-and-infrastructure

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्पेन यात्रा: निवेश, उद्योग और खेल अधोसंरचना पर रहेगा फोकस

मैड्रिड (स्पेन)/भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार रात स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुँचे। मुख्यमंत्री के साथ पहुँचे प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की यह यात्रा निवेश आकर्षित करने, औद्योगिक विकास को गति देने, खेल अधोसंरचना और सांस्कृतिक समन्वय के उद्देश्य से की जा रही है। उनका यह दौरा दुबई यात्रा की तरह ही मध्यप्रदेश की आर्थिक दिशा को नया आयाम देने वाला माना जा रहा है।


राजदूत दिनेश पटनायक से शिष्टाचार भेंट

स्पेन यात्रा के पहले दिन यानी 16 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारत के स्पेन में राजदूत दिनेश के. पटनायक से शिष्टाचार भेंट करेंगे। इस दौरान भारत और स्पेन के बीच निवेश, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और तकनीकी सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा होगी।


‘इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश’ बिजनेस फोरम में होंगे मुख्य अतिथि

मैड्रिड में आयोजित इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश बिजनेस फोरम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस बिजनेस फोरम का उद्देश्य स्पेनिश उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए प्रेरित करना है।

इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री के सचिव एवं राज्य शासन के सचिव इलैया राजा टी. के स्वागत भाषण से होगी। इसके बाद स्पेन-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन के अध्यक्ष जुआन इग्नासियो एंत्रेकानालेस मंच से स्पेन-भारत द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों पर प्रकाश डालेंगे।

नेचर बायो फूड्स के सीईओ रोहन ग्रोवर इस दौरान अपने अनुभव साझा करेंगे कि कैसे उनकी कंपनी ने मध्यप्रदेश में सफल निवेश किया और उसका लाभ उठाया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवेशकों को पर्यटन, अधोसंरचना, सूचना प्रौद्योगिकी, उद्योग, खेल एवं फिल्म निर्माण जैसे विविध क्षेत्रों में निवेश के संभावित अवसरों की जानकारी देंगे। इसके बाद नेटवर्किंग लंच का आयोजन किया जाएगा, जहाँ डॉ. यादव स्पेन के प्रमुख उद्योगपतियों और संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।


‘पॉपुलस’ द्वारा स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर पर प्रजेंटेशन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव खेल अधोसंरचना पर विश्व प्रसिद्ध फर्म पॉपुलस के प्रजेंटेशन में भी भाग लेंगे। पॉपुलस के वरिष्ठ प्रतिनिधि जोर्ज बेटनकौर मध्यप्रदेश में आधुनिक खेल अधोसंरचना के विकास की संभावनाओं और डिजाइनों पर प्रस्तुति देंगे। यह बैठक मध्यप्रदेश को खेल के क्षेत्र में ग्लोबल पहचान दिलाने के प्रयासों का हिस्सा मानी जा रही है।


भारतीय व्यापारिक समुदाय से संवाद और रात्रि भोज में सहभागिता

मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्पेन में बसे भारतीय व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। शाम को मैड्रिड में आयोजित विशेष रात्रि भोज में वे भाग लेंगे, जहाँ संस्कृति, निवेश, और द्विपक्षीय संबंधों पर अनौपचारिक संवाद होगा।


डॉ. यादव का उद्देश्य: निवेश, रोजगार और तकनीकी समृद्धि

स्पेन रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी यह यात्रा दुबई जैसी ही सफल और परिणामदायी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत वैश्विक निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है, और मध्यप्रदेश इसकी अगुवाई करने को तैयार है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे निवेशकों को सरकार की सरल, पारदर्शी और उपयोगी निवेश नीतियों से अवगत कराएँगे। इससे राज्य में न केवल औद्योगिक विकास को गति मिलेगी, बल्कि रोजगार सृजन, तकनीकी उन्नयन और सांस्कृतिक विस्तार के नए द्वार भी खुलेंगे।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram