July 12, 2025 7:09 AM

गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारपरक शिक्षा ही देश की मजबूती का आधार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

cm-mohan-yadav-sandipani-school-inauguration-education-initiatives

कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण, विद्यार्थियों को मुफ्त साइकिल और शिक्षकों को सम्मान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही देश की मजबूती का आधार

📍 भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि देश को मजबूत बनाने का रास्ता गुणवत्तापूर्ण और रोजगारपरक शिक्षा से होकर जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का स्वर्णिम काल चल रहा है और मध्यप्रदेश सरकार इस दिशा में शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

डॉ. यादव गुरुवार को भोपाल स्थित शासकीय कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय के 36 करोड़ रुपए की लागत से बने सर्वसुविधायुक्त भवन के लोकार्पण अवसर पर आयोजित गुरु पूर्णिमा राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 50 विद्यार्थियों को प्रतीक रूप में नि:शुल्क साइकिलें वितरित कीं और गुरुजनों को सम्मानित किया।


शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों को मिला 5-5 लाख का पुरस्कार

मुख्यमंत्री ने महू, देवास और नरसिंहपुर के उन शासकीय स्कूलों को 5-5 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की, जिन्होंने 100% बोर्ड परीक्षा परिणाम दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में 369 सांदीपनि विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के केंद्र बन चुके हैं।


विद्यार्थियों को साइकिल, स्कूटी और लैपटॉप

मुख्यमंत्री ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत नि:शुल्क साइकिल वितरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि यह अभियान आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।

  • पहले दिन 4.30 लाख विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित की गईं।
  • अगले वर्ष 75% अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 1 लाख लैपटॉप वितरित किए जाएंगे।
  • मेधावी विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी भी दी जाएगी।
  • सरकार अगले शैक्षणिक सत्र में नववस्त्र (यूनिफॉर्म) भी प्रदान करेगी।

शिक्षकों को किया गया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया।
सम्मानित शिक्षकों में शामिल हैं:
मनोज सोहनी, देवेंद्र बंसल, डॉ. एसके पाल, मनोज कौशल, सुरीत दास बनोथे, शुभांगी नामड़े, सारिका शर्मा, वंदना रामचंदानी, योगेश विश्नोई और बख्तौर खान।


सांदीपनि विद्यालयों को अंतरराष्ट्रीय पहचान

डॉ. यादव ने बताया कि झाबुआ और रतलाम के सांदीपनि विद्यालयों को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में इन विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है।


उज्जैन में खुलेगा IIT का सैटेलाइट सेंटर

मुख्यमंत्री ने बताया कि उज्जैन में IIT का सैटेलाइट सेंटर प्रारंभ किया जाएगा, जिससे प्रदेश के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेजों में नई शिक्षा नीति लागू की जा चुकी है।


मेडिकल शिक्षा में भी बड़ा बदलाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को मिलाकर नवाचार किया है। अगले दो वर्षों में 10 हजार MBBS सीटें उपलब्ध होंगी। सरकार नीट पास छात्रों को आर्थिक सहायता दे रही है ताकि वे आगे मेडिकल की पढ़ाई कर सकें। डॉ. यादव ने कहा, “हम चाहते हैं विद्यार्थी नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें। राज्य सरकार छोटे शहरों में अस्पताल खोलने के लिए 40% तक अनुदान भी दे रही है।”


पीएम मोदी को 27 देशों से मिला सर्वोच्च सम्मान

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 27 देशों द्वारा दिए गए सर्वोच्च नागरिक सम्मानों के लिए बधाई दी और कहा कि यह 140 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व की बात है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram