मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवजात बछिया ‘कमला’ का किया नामकरण, महालक्ष्मी व्रत पर जन्म को बताया शुभ संकेत
भोपाल, 14 सितम्बर 2025।
मुख्यमंत्री निवास स्थित गौशाला में रविवार को एक विशेष अवसर देखने को मिला, जब वहां की एक गाय ने प्यारी सी बछिया को जन्म दिया। महालक्ष्मी व्रत पूजन के दिन जन्मी इस बछिया को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुभ संकेत मानते हुए उसका नामकरण किया। अब यह बछिया ‘कमला’ नाम से जानी जाएगी।
मुख्यमंत्री की गौसेवा के प्रति आस्था
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर गहरा हर्ष व्यक्त किया और कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा गौसेवा और पशुधन संवर्धन को प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि राज्य में गौशालाओं के संरक्षण और गोवंश के संवर्धन के लिए निरंतर योजनाएं चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि “गौमाता भारतीय संस्कृति और ग्रामीण जीवन की आत्मा हैं। उनकी सेवा से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।”
महालक्ष्मी व्रत पर जन्म का विशेष महत्व
महालक्ष्मी व्रत पूजन के दिन मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में इस बछिया का जन्म होना धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से विशेष महत्व का माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इसे साक्षात् लक्ष्मी का आशीर्वाद बताते हुए पूरे परिवार और निवास के कर्मचारियों के साथ इस खुशी को साझा किया।

गौशाला में आत्मीय वातावरण
रविवार की सुबह प्रतिदिन की तरह मुख्यमंत्री डॉ. यादव गौशाला पहुंचे और वहां मौजूद सभी गायों को अपने हाथों से रोटी खिलाई। इसी दौरान उन्होंने ‘कमला’ को भी तिलक लगाकर उसका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने नवजात बछिया को गोद में उठाकर दुलार किया और इस पल को आत्मीयता से मनाया।
कर्मचारियों के साथ साझा की खुशी
‘कमला’ के जन्म की खुशी में मुख्यमंत्री ने निवास में पदस्थ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मिष्ठान्न वितरण कर अपनी प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने बछिया को शुभाशीर्वाद दिया और इसे मुख्यमंत्री निवास के लिए शुभ संकेत माना।
‘कमला’ बनी निवास की पहली बछिया
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री निवास स्थित गौशाला में जन्म लेने वाली यह पहली बछिया है। इसका नामकरण स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने से यह घटना और भी खास बन गई।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- पदोन्नति में आरक्षण पर हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से स्पष्टीकरण, पूछा– पुरानी नीति पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर नई नीति कैसे लागू होगी?
- कलकत्ता हाईकोर्ट में दायर याचिका, बंगाल में ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म की रिलीज की मांग
- ऑनलाइन सट्टेबाजी एप केस: ईडी ने रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह और सोनू सूद को पूछताछ के लिए बुलाया
- अपोलो टायर्स बना टीम इंडिया की जर्सी का नया प्रायोजक, 579 करोड़ में हुआ करार
- एशिया कप 2025: अबू धाबी में अफगानिस्तान-बांग्लादेश के बीच करो या मरो की जंग, सुपर-4 की दौड़ दांव पर