मुरैना में सीएम मोहन यादव ने रखी औद्योगिक पार्क और सोलर प्लांट की नींव, अंबाह में अटलजी की प्रतिमा का अनावरण
मुरैना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मुरैना जिले को विकास की कई सौगातें दीं। प्रवास के दौरान उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की नींव रखी, धार्मिक स्थलों पर दर्शन किए और जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखे प्रहार भी किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुरैना-चंबल अब पिछड़ेपन और डाकुओं की छवि से बाहर निकलकर विकास और निवेश का नया केंद्र बनने जा रहा है।
औद्योगिक पार्क और हाइड्रोजन इकाई की नींव
मुख्यमंत्री ने मुरैना में 101 हेक्टेयर क्षेत्रफल वाले औद्योगिक पार्क की नींव रखी। इसके तहत हाइड्रोजन इकाई की स्थापना की जाएगी, जो आने वाले समय में स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन का बड़ा केंद्र बनेगी। उन्होंने कहा कि कभी मुरैना-चंबल में उद्योगपति आना नहीं चाहते थे, लेकिन अब यहां निवेशकों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह औद्योगिक पार्क स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का नया द्वार खोलेगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1663-1024x682.png)
2030 तक तैयार होगा 500 मेगावाट सोलर प्लांट
डॉ. यादव ने पिपरसेवा में 157.5 करोड़ रुपये की लागत से 500 मेगावाट क्षमता वाले सोलर प्लांट का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना वर्ष 2030 तक पूरी होगी और प्रदेश की ऊर्जा क्षमता में महत्वपूर्ण योगदान देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि “अब मुरैना में उद्योगपति निवेश करने आ रहे हैं। यहां चंबल मैया की पवित्र धारा और गजक की मिठास है, और यही पहचान अब विकास के साथ जुड़ेगी।”
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1665-1024x682.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1662-1024x641.png)
विपक्ष और राहुल गांधी पर हमला
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कांग्रेस और राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ भ्रम और नकारात्मकता फैलाने का काम कर रहा है। राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ दिए गए बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राजनीति की गिरावट है और कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी से सीखना चाहिए कि विपक्ष की गरिमा कैसे बनाए रखी जाती है।
धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा प्रवास
औद्योगिक परियोजनाओं की नींव रखने के बाद मुख्यमंत्री शनिश्चरा मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि शनिदेव की कृपा से मुरैना का भविष्य उज्ज्वल होगा। इसके अलावा उन्होंने ग्राम ओरेठी स्थित आसमानी माता मंदिर में भी दर्शन किए।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1666-1024x682.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1667-1024x682.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1668-682x1024.png)
सुबह सुनी ‘मन की बात’
रविवार सुबह मुख्यमंत्री ने मुरैना विधानसभा के रिठौराकला मंडल के पीपरसेवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मंत्री राकेश शुक्ला, सांसद शिव मंगल सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष कमलेश कुशवाह और कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1669-1024x341.png)
अंबाह में होगा अटलजी की प्रतिमा का अनावरण
प्रवास के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री अंबाह में पहुंचेंगे। यहां वे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही ग्राम रजौदा में सांदीपनि स्कूल भवन का लोकार्पण और जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मुरैना प्रवास विकास, ऊर्जा, उद्योग और आस्था के संगम का प्रतीक रहा। जहां एक ओर उन्होंने प्रदेश को स्वच्छ ऊर्जा और औद्योगिक निवेश की नई राह दिखाई, वहीं विपक्ष पर तीखे प्रहार कर राजनीतिक संदेश भी दिया। अंबाह में अटलजी की प्रतिमा का अनावरण इस दौरे को ऐतिहासिक बनाएगा।
✅ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1665.png)