मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मऊगंज को दी 241.33 करोड़ की विकास सौगात, देवतालाब में किया रुद्राभिषेक
मऊगंज। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मऊगंज जिले में जनकल्याण और विकास की नई सौगातें दीं। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने देवतालाब स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के रुद्राभिषेक से की। मुख्यमंत्री ने यहां प्रदेश की समृद्धि और जनता के कल्याण की प्रार्थना की। उन्होंने शिवकुंड का अवलोकन किया और इसके सौंदर्यीकरण की घोषणा भी की। मंदिर परिसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के शहनाई वादक बांकेलाल ने प्रस्तुति दी, जिसकी मुख्यमंत्री ने मुक्त कंठ से सराहना की।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक देवतालाब गिरीश गौतम, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

241 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मऊगंज को कुल 241.33 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें प्रमुख रूप से संयुक्त जिला कार्यालय भवन का शिलान्यास शामिल है।
- 37 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 16 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।
- वहीं 203 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत वाले 6 नए विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ
देवतालाब स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत पात्र लोगों को लाभ वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं चला रही है और अब इनका लाभ सीधे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास में किसी भी क्षेत्र की उपेक्षा नहीं होगी। मऊगंज जिले को उन्होंने विकास का नया मॉडल बनाने का संकल्प जताया।


✅ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- पदोन्नति में आरक्षण पर हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से स्पष्टीकरण, पूछा– पुरानी नीति पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर नई नीति कैसे लागू होगी?
- कलकत्ता हाईकोर्ट में दायर याचिका, बंगाल में ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म की रिलीज की मांग
- ऑनलाइन सट्टेबाजी एप केस: ईडी ने रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह और सोनू सूद को पूछताछ के लिए बुलाया
- अपोलो टायर्स बना टीम इंडिया की जर्सी का नया प्रायोजक, 579 करोड़ में हुआ करार
- एशिया कप 2025: अबू धाबी में अफगानिस्तान-बांग्लादेश के बीच करो या मरो की जंग, सुपर-4 की दौड़ दांव पर