August 31, 2025 2:54 AM

दुबई यात्रा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए उद्योगपतियों से की बातचीत

cm-mohan-yadav-dubai-visit-day-2-investment-talks

भोपाल/दुबई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई यात्रा के दूसरे दिन निवेश की संभावनाओं को लेकर कई अहम बैठकें और मुलाकातें हुईं। उद्योग, तकनीक, टेक्सटाइल, ग्रीन एनर्जी और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने यूएई के वरिष्ठ अधिकारियों, उद्योगपतियों और व्यापारिक संगठनों से विस्तार से संवाद किया।

भारतीय काउंसल जनरल से शिष्टाचार भेंट

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को दुबई में भारतीय काउंसल जनरल सतीश कुमार सिवन से मुलाकात कर यूएई में भारत के व्यापारिक हितों और सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। बैठक में दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया।

स्टार्टअप, एयर कनेक्टिविटी और ग्रीन एनर्जी पर विशेष चर्चा

मुख्यमंत्री ने द इंडस एंटरप्रेन्योर्स (TiE) के चेयरमैन पी.के. गुलाटी से मुलाकात कर स्टार्टअप और नवाचार के क्षेत्र में संभावनाओं पर चर्चा की। इसके साथ ही, उन्होंने एमिरेट्स एयरलाइंस के चेयरमैन शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम से वन टू वन बैठक कर एयर कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स को बेहतर बनाने पर विचार साझा किया।

दोपहर में मुख्यमंत्री ने ग्रीन एनर्जी सेक्टर की अग्रणी कंपनी ग्रू एनर्जी के प्रतिनिधियों और जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के साथ भी बैठक की। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश में ग्रीन एनर्जी और सतत विकास की संभावनाएं प्रस्तुत कीं। सचिन वर्मा के साथ एक अन्य वन टू वन बैठक में भी ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर विचार किया गया।

टेक्सटाइल सेक्टर में संभावनाएं टटोलीं

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टेक्समस एसोसिएशन परिसर और दुबई टेक्सटाइल सिटी का दौरा कर टेक्सटाइल उत्पादन और निर्यात गतिविधियों का अवलोकन किया। इस दौरान आयोजित इंटरैक्टिव सत्र और नेटवर्किंग लंच में उन्होंने पीएम मित्रा पार्क योजना और मध्यप्रदेश के टेक्सटाइल सेक्टर की क्षमताओं की जानकारी दी।

यूएई के व्यापार मंत्री से मुलाकात

दोपहर बाद मुख्यमंत्री ने यूएई के विदेश व्यापार मामलों के मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल जि़योदी से भी मुलाकात की। इस बैठक को भारत-यूएई द्विपक्षीय व्यापार सहयोग को एक नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।

प्रमुख कंपनियों के साथ निवेश वार्ता

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लुलु ग्रुप, सराफ डीजी, ईसा एआई अल गुरैर ग्रुप, गल्फ इस्लामिक इन्वेस्टमेंट्स, जी42 इंडिया और टाटा संस मिडिल ईस्ट के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से मुलाकात की और मध्यप्रदेश में संभावित निवेश क्षेत्रों की पहचान की। इस दौरान गल्फ महाराष्ट्र बिजनेस फोरम और एमआईडीसी के साथ सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा की गई।

समापन ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश- दुबई बिजनेस फोरम’ से

मुख्यमंत्री की यात्रा का दूसरा दिन ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश – दुबई बिजनेस फोरम और नेटवर्किंग डिनर’ के आयोजन के साथ समाप्त हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवेशकों को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश में मौजूद व्यापक औद्योगिक अवसरों को प्रस्तुत किया और उन्हें प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यटन क्षेत्र पर केंद्रित एक विशेष राउंडटेबल मीटिंग भी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख सचिव पर्यटन ने की।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram