दतिया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर दतिया पहुंचे। मुख्यमंत्री सुबह करीब 11:40 बजे विशेष विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एयरपोर्ट से रवाना होकर मुख्यमंत्री सबसे पहले सिद्धपीठ श्री पीतांबरा पीठ पहुंचे। यहां उन्होंने मां बगलामुखी के दरबार में विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-शांति के लिए आशीर्वाद मांगा। मंदिर मार्ग में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय समाजसेवियों और नागरिकों ने उनका स्वागत किया। पुष्पवर्षा, पारंपरिक वाद्य यंत्रों और ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत काफी उत्साह के साथ किया गया।
शराबबंदी पर जन समर्थन के लिए धन्यवाद सभा
पीतांबरा पीठ में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री दतिया स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित एक विशाल धन्यवाद सभा को संबोधित करने पहुंचे। यह सभा प्रदेश में शराबबंदी की दिशा में लिए गए हालिया निर्णय पर जन समर्थन के लिए आयोजित की गई थी। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा,
“हमारा उद्देश्य केवल प्रतिबंध लगाना नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की दिशा में सार्थक कदम उठाना है। प्रदेश की माताओं, बहनों और युवाओं ने जिस तरह से इस निर्णय का स्वागत किया है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है।”
वक्फ संशोधन विधेयक पर पीएम मोदी को दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में संसद में पारित वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह विधेयक सभी वर्गों को समान अधिकार और पारदर्शिता प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
“कांग्रेस के कार्यकाल में वक्फ संपत्तियों को लेकर अनेक विसंगतियां रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब न्याय और समानता की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है।”
अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर जताया शोक
सभा के अंत में मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि
“वे न केवल एक महान अभिनेता थे, बल्कि देशभक्ति की भावना को सिनेमा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने वाले कलाकार थे। उनका जाना फिल्म जगत और देश दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं मध्यप्रदेश सरकार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
सभा के पश्चात मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से एयरपोर्ट रवाना हुए और वहां से भोपाल के लिए उड़ान भरी।
✍️ स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!