September 17, 2025 9:39 AM

देहरादून में बादल फटा, टपकेश्वर मंदिर डूबा: सहस्त्रधारा में तबाही, हिमाचल के मंडी में लैंडस्लाइड से 3 की मौत, बसें बहीं

  • सहस्त्रधारा के पास बादल फटने से भारी तबाही मच गई
  • कारलीगाड़ नदी और सहस्त्रधारा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले में मंगलवार सुबह सहस्त्रधारा के पास बादल फटने से भारी तबाही मच गई। सुबह करीब 5 बजे हुई इस घटना में तमसा नदी, कारलीगाड़ नदी और सहस्त्रधारा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। देखते ही देखते आसपास के इलाकों तपोवन, आईटी पार्क, घंगौरा और घड़ीकैंट में पानी भर गया। कई सड़कें बह गईं, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। सबसे ज्यादा नुकसान तमसा नदी के किनारे स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर को हुआ। मंदिर का पूरा परिसर पानी में डूब गया और वहां मौजूद कई दुकानें बह गईं। मंदिर के पुजारी ने बताया, “सुबह 5 बजे अचानक नदी में बाढ़ आई। कुछ ही मिनटों में मंदिर परिसर डूब गया। कई मूर्तियां बह गईं, लेकिन गर्भगृह सुरक्षित है। पानी उतरने के बाद मंदिर परिसर में लगभग 2 फीट मलबा जमा हो गया।” प्रशासन ने तुरंत SDRF, NDRF और स्थानीय टीमों को राहत और बचाव कार्य में लगाया। सहस्त्रधारा इलाके से 5 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि 2 लोग अब भी लापता हैं। प्रभावित इलाकों में घरों और दुकानों में पानी भरने से लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा।


हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही, मंडी में लैंडस्लाइड और बसें बहीं

इधर, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भी बारिश ने भारी कहर बरपाया। धर्मपुर बस स्टैंड पर देर रात भारी बारिश के बाद अचानक पानी और मलबा भर गया। तेज बहाव में कई बसें दूर तक बह गईं। प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया, लेकिन परिवहन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। राज्य में 3 नेशनल हाईवे पूरी तरह बंद हो गए हैं और 493 सड़कें ठप हो गई हैं। यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। मंडी जिले के निहरी क्षेत्र में लैंडस्लाइड की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, पास की पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर और मलबा अचानक एक मकान पर गिर गया। इससे मकान पूरी तरह ढह गया। घटना में एक ही परिवार के 5 सदस्य मलबे में दब गए, जिनमें से 3 की मौत हो गई, जबकि 2 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


महाराष्ट्र में भी बारिश का कहर

सोमवार को महाराष्ट्र के मुंबई में भी भारी बारिश हुई। रेलवे ट्रैक, सबवे और मुख्य सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोकल ट्रेन सेवाएं और यातायात बाधित हुआ। वहीं, बीड जिले में बारिश से फंसे 11 ग्रामीणों को भारतीय वायुसेना ने एयरलिफ्ट कर सुरक्षित बाहर निकाला


प्रशासन की अपील और अलर्ट

उत्तराखंड और हिमाचल दोनों राज्यों में प्रशासन ने निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और नदियों के किनारे न जाने की अपील की है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram