July 12, 2025 10:30 PM

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, लोजपा (रा) ने राजद पर लगाया आरोप

chirag-paswan-bomb-threat-instagram-fir-against-user

पटना। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। यह धमकी एक इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेंट सेक्शन में 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की बात कहकर दी गई। पार्टी ने इसे लेकर पटना साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और साजिश के पीछे राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के आपराधिक तत्वों का हाथ बताया है।


❖ इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन से मिली धमकी

लोजपा (रा) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पटना के साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि यूट्यूबर दक्षाप्रिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर “टाइगर मेराज इदिसी” नामक यूजर ने चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी दी। यह कमेंट सीधे जान से मारने की धमकी के रूप में सामने आया है।


❖ पार्टी ने की तत्काल गिरफ्तारी की मांग

राजेश भट्ट ने पुलिस से मांग की है कि धमकी देने वाले शख्स को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और इस पूरे प्रकरण की गंभीर जांच की जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की धमकियां न केवल एक व्यक्ति के खिलाफ हैं, बल्कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को भी चुनौती देती हैं।


❖ जमुई सांसद ने राजद पर साधा निशाना

चिराग पासवान के जीजा और जमुई से सांसद अरुण भारती ने इस धमकी को लेकर सीधे राजद पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा—

“अप्रत्याशित हार के डर से बौखलाई राजद बिहार में जंगलराज 2.0 लाना चाहती है। इसलिए उनके आपराधिक तत्व केंद्रीय मंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दे रहे हैं।”


❖ सुरक्षा बढ़ाने की मांग

सांसद भारती ने राज्य सरकार से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने और उन्हें बुलेटप्रूफ वाहन मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने कहा,

“चिराग शेर का बेटा है। न डरा है, न डरेगा। बिहार के लिए जिएगा और बिहार के लिए ही लड़ेगा।”


❖ पुलिस जांच जारी

पटना साइबर सेल इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। धमकी देने वाले इंस्टाग्राम अकाउंट की टेक्निकल ट्रेसिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram