July 31, 2025 3:02 AM

चीन ने दी शांति की सलाह, कहा- हम आतंकवाद के खिलाफ हैं

china-statement-india-pakistan-tensions-against-terrorism

बीजिंग/नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया बढ़ते तनाव पर चीन ने चिंता जताते हुए दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। साथ ही चीन ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने यह बयान एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान दिया।

चीन ने दोनों देशों को चेताया

लिन जियान ने कहा,

“भारत और पाकिस्तान को शांति एवं स्थिरता के व्यापक हित में काम करना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का पालन करते हुए ऐसे किसी भी कदम से बचना चाहिए जिससे क्षेत्रीय तनाव और बढ़े।”

आतंकवाद को लेकर चीन का रुख स्पष्ट

प्रवक्ता ने यह भी दोहराया कि चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का कड़ा विरोध करता है और इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सिद्धांतों का समर्थन करता है और क्षेत्रीय शांति को कायम रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।

तनाव कम करने में ‘रचनात्मक भूमिका’ निभाने की बात

चीन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर भारत-पाक के बीच तनाव को कम करने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाने की अपनी प्रतिबद्धता भी जाहिर की है। यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत ने हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी कार्रवाई की है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram