September 17, 2025 5:07 PM

चारधाम सहित हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित

chardham-hemkund-yatra-postponed-till-5-september

चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा भारी बारिश के चलते 5 सितंबर तक स्थगित

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कई स्थानों पर भूस्खलन और मलबा आने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। सरकार और प्रशासन प्राथमिकता पर इन मार्गों को खोलने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल यह निर्णय लिया गया है।

गढ़वाल कमिश्नर ने यात्रियों से अपील की कि वे प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों में यात्रा मार्गों पर प्रस्थान न करें तथा प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि मौसम सामान्य होने और मार्ग पूरी तरह सुरक्षित पाए जाने के बाद ही यात्राओं को दोबारा शुरू किया जाएगा।

प्रशासन की ओर से बताया गया कि राज्य सरकार और स्थानीय अधिकारी लगातार सड़क मार्गों की सफाई, निगरानी और सुरक्षा इंतज़ामों में जुटे हैं। यात्रियों से धैर्य और संयम बनाए रखने का अनुरोध किया गया है। साथ ही उन्हें सलाह दी गई है कि वे यात्रा से संबंधित अद्यतन जानकारी के लिए प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष से संपर्क करते रहें।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram