July 4, 2025 2:06 PM

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से प्रतिबंध हटाया गया, मार्गों पर एहतियात बरतने के निर्देश

char-dham-yatra-resumes-uttarakhand

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा फिर शुरू, मौसम के मद्देनज़र प्रशासन सतर्क

देहरादून, 30 जून (हि.स.)। उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते पिछले 24 घंटों के लिए रोकी गई चारधाम यात्रा पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है। अब यात्रा पुनः शुरू कर दी गई है, लेकिन मौसम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम यात्रा पर लगाया गया 24 घंटे का प्रतिबंध अब हटा लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन-जिन जिलों से होकर यात्रा मार्ग गुजरता है, उन जिलों के जिलाधिकारियों को मौसम की स्थिति के अनुसार अपने क्षेत्रों में वाहनों को नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं।

कमिश्नर पांडेय ने बताया कि मौजूदा मौसम परिस्थितियों को देखते हुए यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसी के तहत प्रशासन द्वारा एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि मार्गों में फंसे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि रविवार को क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए यात्रा को 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया था। यात्रा मार्गों पर हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग जैसे प्रमुख स्थानों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram