दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर ऑलआउट हो गई।
स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी, कैरी और हेड का योगदान
ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ (73), एलेक्स कैरी (61) और ट्रैविस हेड (39) की शानदार पारियों की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
- स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों पर 73 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए और मिडिल ऑर्डर को संभाले रखा।
- एलेक्स कैरी ने 61 रन की बेहतरीन पारी खेली और अंत में तेज रन बटोरने की कोशिश की।
- ट्रैविस हेड ने 39 रन का योगदान दिया, लेकिन वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर शुभमन गिल को कैच दे बैठे।
भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर पूरे नहीं खेलने दिए।
- मोहम्मद शमी: 3 विकेट झटके और पारी के शुरुआत में और डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की।
- रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती: दोनों ने 2-2 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की रनगति को रोकने में अहम भूमिका निभाई।
- जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल: दोनों को 1-1 सफलता मिली।
अब भारत के सामने 265 रन का टारगेट
भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए 265 रन बनाने होंगे। पिच पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा। क्या भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल कर पाएगी या ऑस्ट्रेलिया अपनी गेंदबाजी से भारत को रोकने में सफल रहेगा? इसका जवाब आने वाली पारी में मिलेगा।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/AP25063341026457.avif)