Trending News

March 12, 2025 10:59 PM

champions-trophy-2025-final-india-vs-new-zealand-live-score-updates

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, भारत ने झटके तीन विकेट

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर101 रन बना लिए हैं। क्रीज पर डेरिल मिचेल और टॉम लैथम टिके हुए हैं।

न्यूजीलैंड की पारी का अब तक का हाल

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका वरुण चक्रवर्ती ने दिया। उन्होंने ओपनर विल यंग को LBW आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद केन विलियम्सन और रचिन रवींद्र ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सके।

रचिन रवींद्र को मिले तीन जीवनदान

रचिन रवींद्र ने अच्छी शुरुआत की और 37 रन बनाए, लेकिन किस्मत ने भी उनका खूब साथ दिया। उन्हें तीन जीवनदान मिले:

  1. छठे ओवर में – मोहम्मद शमी ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया।
  2. सातवें ओवर में – वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर अंपायर ने उन्हें कैच आउट दिया, लेकिन DRS लेने के बाद वे नॉट आउट करार दिए गए।
  3. इसी ओवर में – वरुण की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने डीप मिड विकेट पर एक और कैच टपका दिया।

हालांकि, अंत में कुलदीप यादव ने रचिन को बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को भी कैच एंड बोल्ड कर पवेलियन भेजा।

टीमों में बदलाव

न्यूजीलैंड की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ। चोट के कारण तेज गेंदबाज मैट हेनरी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह नाथन स्मिथ को मौका दिया गया है। वहीं, भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी है।

न्यूजीलैंड का स्कोरबोर्ड (18 ओवर के बाद)

बल्लेबाजरनगेंदचौकेछक्के
विल यंग (LBW, वरुण)152220
रचिन रवींद्र (बोल्ड, कुलदीप)373051
केन विलियम्सन (कैच एंड बोल्ड, कुलदीप)111910
डेरिल मिचेल22*2120
टॉम लैथम13*1110

भारत की ओर से अब तक कुलदीप यादव ने 2 और वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट लिया है।

मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और भारतीय गेंदबाज जल्द ही और विकेट लेने की कोशिश करेंगे, जबकि न्यूजीलैंड का लक्ष्य बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram