अडाणी मुद्दे को विधानसभा में उठाने से पहले कार्रवाई, भूपेश बघेल ने केंद्र पर लगाया राजनीतिक साजिश का आरोप
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की ईडी द्वारा गिरफ्तारी, बघेल ने केंद्र पर लगाया साजिश का आरोप
रायपुर।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह शराब घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई उस दिन हुई जब चैतन्य बघेल अपना जन्मदिन मना रहे थे। ईडी की टीम ने सुबह भिलाई स्थित बघेल निवास पर छापा मारा, जिसके बाद चैतन्य को रायपुर स्थित ईडी कार्यालय ले जाया गया। यहां उनसे घोटाले से जुड़ी पूछताछ की जाएगी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-796.png)
ईडी की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और रायपुर स्थित ईडी दफ्तर की ओर कूच कर दिया। सुभाष स्टेडियम परिसर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरे इलाके में बैरिकेडिंग कर दी गई है और मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं और गेट नंबर 2 के पास प्रदर्शन कर रहे हैं।
भूपेश बघेल का केंद्र पर हमला: “ईडी को अडाणी मुद्दा दबाने भेजा गया”
ईडी रेड के बाद भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा:
"आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है और मुझे तमनार में अडाणी के लिए काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा विधानसभा में उठाना था। लेकिन भिलाई स्थित मेरे निवास पर ‘साहब’ ने ईडी भेज दी। पिछली बार मेरे जन्मदिन पर मुझे निशाना बनाया गया, और इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर।"
उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा:
"मोदी और शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए यह कार्रवाई करवाई है, लेकिन भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा।"
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-794.png)
विधानसभा जाते वक्त बघेल का बयान: “साजिश के तहत कार्रवाई”
रेड के दौरान भी भूपेश बघेल विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए रवाना हुए। जाते वक्त उन्होंने मीडिया से कहा:
"मैं डरने वाला नहीं हूं। अडाणी का मुद्दा आज विधानसभा में उठेगा और यह रेड उसी को दबाने के लिए की गई है।"
कांग्रेस की प्रतिक्रिया: “डबल इंजन सरकार विपक्ष का गला घोंट रही”
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा:
"आज फिर डबल इंजन सरकार ने विपक्ष को दबाने की कोशिश की है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ लगातार षड्यंत्र रचे जा रहे हैं।"
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-795.png)
ईडी दफ्तर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में भिड़ंत
रायपुर के सुभाष स्टेडियम परिसर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरन ईडी दफ्तर की ओर बढ़ने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और नारेबाजी की स्थिति बन गई।
भूपेश बघेल के निवास की ओर जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस ने पूरी तरह सील कर दिया है। सुरक्षा के लिहाज से वहां भी कड़ा पुलिस बंदोबस्त किया गया है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-793.png)