Trending News

April 19, 2025 8:30 PM

बुंदेलखंड एक्सप्रेस से टकराई बोलेरो, कार के उड़े परखच्चे – हादसे से पहले कूदकर बचाई जान

bundelkhand-express-bolero-collision-niwari

प्रयागराज जा रही ट्रेन के इंजन से हुई टक्कर, 35 मिनट तक रुकी रही रेल सेवा

निवाड़ी।
मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ग्वालियर से प्रयागराज जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। गनीमत यह रही कि हादसे से कुछ पल पहले ही बोलेरो में सवार लोग ट्रेन को आता देख बाहर निकल गए थे, जिससे जानमाल की कोई हानि नहीं हुई।

इंजन से टकराते ही उड़ी बोलेरो, बाल-बाल बचे लोग

हादसा रात करीब 1 बजे हुआ जब बुंदेलखंड एक्सप्रेस झांसी मंडल के मगरपुर स्टेशन (किमी नंबर 1163/2) के पास से गुजर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो गाड़ी ट्रैक पार कर रही थी तभी वह फंस गई। उसी समय ट्रेन वहां पहुंच गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन तब तक इंजन बोलेरो को टक्कर मार चुका था। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

हादसे से यात्रियों में मची अफरा-तफरी

ट्रेन के अचानक रुकने और टक्कर की आवाज से यात्रियों में दहशत फैल गई। ट्रेन के रुकते ही कई यात्री नीचे उतर आए। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। रेल अफसरों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और बोलेरो को हटाने में घंटों मशक्कत की गई।

बोलेरो सवार मौके से नदारद, तलाश में जुटी जीआरपी

हादसे के बाद बोलेरो सवार वहां से नदारद थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बोलेरो चालक किसी शादी समारोह से लौट रहा था। उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जीआरपी टीम बोलेरो सवार की तलाश में जुटी है।

रेल सेवा रही प्रभावित

हादसे के बाद रेल ट्रैक पर कुछ देर तक काम चलता रहा, जिससे बुंदेलखंड एक्सप्रेस करीब 35 मिनट तक रुकी रही। बाद में रास्ता क्लियर होने पर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram