- 50 बुलडोजर और 36 डंपर ढहाने में लगे, मामला गुजरात हाईकोर्ट पहुंचा
अहमदाबाद । कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां हरकत में हैं। इसी क्रम में गुजरात के अहमदाबाद शहर में शाहआलम के पास चंडोला तालाब इलाके में अवैध रूप से बसे विदेशी नागरिकों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा एक्शन शुरू किया है। मंगलवार सुबह से यहां बुलडोजर कार्रवाई जारी है, जिसे लेकर इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। सूत्रों के अनुसार, 50 बुलडोजर और 36 डंपर की मदद से अब तक करीब 2000 वर्ग गज में फैले एक आलीशान फार्महाउस को गिराया जा चुका है। फार्महाउस लल्ला बिहारी नामक व्यक्ति का था, जो पुलिस पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। फार्महाउस की भव्यता देखकर पुलिस कमिश्नर भी चौंक गए।
बिना नोटिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि न तो विधिसम्मत नोटिस दिया गया और न ही किसी पुनर्वास योजना का उल्लेख किया गया। उनका दावा है कि यह तय करने का अधिकार सिर्फ फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल को है कि कोई व्यक्ति विदेशी है या नहीं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/image-33.png)
अब तक 890 संदिग्ध हिरासत में, 143 की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में
पुलिस ने पिछले दो दिनों में इलाके से 890 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें से 143 लोगों की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में की गई है। अहमदाबाद और सूरत में छापों के दौरान कई संदिग्धों को पकड़ा गया, जिनमें से कुछ के पास भारतीय आधार कार्ड भी पाए गए हैं। सभी के दस्तावेजों की जांच चल रही है और मोबाइल फोन जब्त कर पूछताछ की जा रही है।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Amdavad Municipal Corporation (AMC) demolishes illegal settlements near Chandola lake
— ANI (@ANI)
According to Sharad Singhal, Joint CP (Crime), a majority of Bangladeshis used to stay here. https://t.co/Ew1lzwsgnxpic.twitter.com/4sVzLJIT8l#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Amdavad Municipal Corporation (AMC) demolishes illegal settlements near Chandola lake
— ANI (@ANI) April 29, 2025
According to Sharad Singhal, Joint CP (Crime), a majority of Bangladeshis used to stay here. https://t.co/Ew1lzwsgnxpic.twitter.com/4sVzLJIT8l
अमित शाह के निर्देश के बाद तेज़ हुई कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद शुरू हुई, जिन्होंने सभी राज्यों को अवैध विदेशी नागरिकों की पहचान और निर्वासन के निर्देश दिए थे। गुजरात पुलिस ने रविवार रात 12 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक अचानक रेड कर अहमदाबाद में 457 और सूरत में लगभग 100 संदिग्धों को पकड़ा। सरकार का रुख सख्त है। यदि दस्तावेज वैध नहीं पाए गए तो इन सभी को उनके देश वापस भेजा जाएगा। इस कार्रवाई से कई शहरों में रह रहे अवैध घुसपैठियों में हड़कंप मच गया है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/action.jpg)