नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का सोमवार को सातवां दिन रहा। इस दौरान राज्यसभा में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने सरकार से जल्द से जल्द जनगणना करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि 14 करोड़ लोग खाद्य सुरक्षा कानून से बाहर हैं, जिन्हें इस कानून के दायरे में लाना आवश्यक है।
राज्यसभा में सोनिया गांधी का बयान
सोनिया गांधी ने अपने भाषण में कहा कि देश के करोड़ों लोग खाद्य सुरक्षा कानून का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द जनगणना कराई जाए, ताकि सभी जरूरतमंदों को उनके अधिकार मिल सकें।
महाकुंभ भगदड़ पर विपक्ष का हंगामा
आज संसद में महाकुंभ भगदड़ को लेकर हंगामे के आसार पहले से ही जताए जा रहे थे। विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे पर राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और उत्तर प्रदेश सरकार से भगदड़ में मारे गए लोगों की सही संख्या जारी करने की मांग की।
लोकसभा में पेश हो सकता है नया इनकम टैक्स बिल
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7 फरवरी को नए इनकम टैक्स बिल को मंजूरी दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बिल टैक्सेशन सिस्टम में बड़े सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। इस बिल को आज लोकसभा में पेश किए जाने की संभावना है।
भाजपा सांसदों ने लोकसभा में लगाए मोदी-मोदी के नारे
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा सांसदों ने सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मोदी-मोदी के नारे लगाए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा प्रश्नकाल शुरू करने से पहले सत्ता पक्ष के सांसदों ने कुछ देर तक नारेबाजी जारी रखी।
दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत
भाजपा 26 साल के बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है। 8 फरवरी को हुई मतगणना में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत प्राप्त किया। आम आदमी पार्टी (आप) को 22 सीटों से संतोष करना पड़ा, जबकि कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी।
संभावित घटनाक्रम
- महाकुंभ भगदड़ पर हंगामे की संभावना बनी रहेगी।
- नए इनकम टैक्स बिल पर संसद में चर्चा हो सकती है।
- खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में अधिक लोगों को लाने के लिए सरकार की रणनीति पर चर्चा संभव।
बजट सत्र के दौरान इन अहम मुद्दों पर संसद में बहस जारी रहेगी।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/1200-675-23346795-thumbnail-16x9-sansad.jpg)