चंडीगढ़। भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर तनावपूर्ण स्थिति बन गई है। पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने उस वक्त हिरासत में ले लिया जब वह ड्यूटी के दौरान गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया। घटना 23 अप्रैल बुधवार की बताई जा रही है। जवान की सुरक्षित वापसी के लिए बीएसएफ ने तुरंत फ्लैग मीटिंग का प्रस्ताव रखा है।
फ्लैग मीटिंग के जरिए समाधान की कोशिश
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी कि जवान की रिहाई को लेकर कूटनीतिक स्तर पर पहल की जा रही है और फ्लैग मीटिंग के माध्यम से इस संवेदनशील मसले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता भी बरती जा रही है।
सीमावर्ती इलाकों में जबरदस्त कार्रवाई
पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही तस्करी और ड्रोन गतिविधियों के बीच बीएसएफ ने बीते 24 घंटे के भीतर पंजाब के अमृतसर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी ड्रोन और 1.6 किलोग्राम से अधिक हेरोइन की बरामदगी की है। ये ड्रोन हरदो रतन, महावा, राजाताल और गल्लूवाल गांवों के खेतों के पास पाए गए।
क्या-क्या बरामद हुआ?
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार:
- एक DJI Mavic 3 Classic और एक DJI Air 3S ड्रोन बरामद
- 1.6 किलोग्राम हेरोइन, पीले टेप में लपेटकर सुरक्षित की गई थी
- एक पिस्तौल, इसके पुर्जे और गोला-बारूद भी जब्त किया गया
तकनीकी निगरानी और पुलिस के साथ संयुक्त अभियान
बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर सीमावर्ती इलाकों में तकनीक आधारित संयुक्त अभियान तेज कर दिए हैं। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों के मद्देनजर गश्त और निगरानी भी दोगुनी कर दी गई है।
इस घटना से स्पष्ट है कि भारत-पाक सीमा पर हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं और हर कदम सावधानी के साथ उठाया जा रहा है। जवान की वापसी और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/whatsapp-image-2025-04-24-at-161502_1745495471.jpeg)