पुलिस ने दर्ज किया मामला, चौथी बार मिली बम की फर्जी धमकी
भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से फैली सनसनी
भोपाल। राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से रविवार को हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर को ईमेल के जरिए यह धमकी भेजी गई थी, जिसमें दावा किया गया कि एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक लगाए गए हैं और किसी भी समय धमाका किया जा सकता है।
ईमेल मिलते ही एयरपोर्ट प्रबंधन ने तुरंत गांधीनगर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने एयरपोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि कई घंटों की जांच के बावजूद कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। इससे साफ हो गया कि धमकी फर्जी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-263-1024x576.png)
गांधीनगर पुलिस ने एयरपोर्ट डायरेक्टर की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और विमानन सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल साइबर सेल की टीम ईमेल के सोर्स और भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है।
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में भोपाल में बम धमाकों की यह चौथी फर्जी धमकी है। इससे पहले निजी पैथोलॉजी लैब, स्कूल और अन्य संस्थानों को भी इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। हर बार बम स्क्वॉड की जांच में यह धमकियां झूठी निकलीं, लेकिन लोगों में डर और असहजता जरूर फैल गई।
भोपाल ही नहीं, हाल के समय में बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता जैसे बड़े शहरों के हवाई अड्डों को भी ईमेल के माध्यम से ऐसी ही धमकियां भेजी गई हैं, जो जांच में फर्जी पाई गईं। लगातार मिल रही इन धमकियों ने देशभर की सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-264.png)