- कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2706 को बम की धमकी मिलने के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी
नागपुर। रविवार को केरल के कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2706 को बम की धमकी मिलने के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। सुरक्षा कारणों से उड़ान को बीच रास्ते में डायवर्ट कर नागपुर लाया गया, जहां विमान ने सुबह 11:54 बजे सुरक्षित लैंडिंग की।
2 घंटे 43 मिनट तक हवा में रहा विमान
विमान कोच्चि से सुबह 9:11 बजे रवाना हुआ था और इसे दोपहर 12:35 बजे दिल्ली पहुंचना था। लेकिन उड़ान के दौरान एक संदिग्ध ईमेल के जरिए बम होने की धमकी मिलने के बाद पायलट ने एटीसी को अलर्ट किया और विमान को नागपुर डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया।
जांच एजेंसियों ने लिया मोर्चा, कुछ नहीं मिला संदिग्ध
विमान की सुरक्षित लैंडिंग के तुरंत बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सीआईएसएफ और बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड ने विमान की पूरी तलाशी ली। फिलहाल किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। बम की यह धमकी फर्जी प्रतीत हो रही है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यात्रियों में मचा हड़कंप, लेकिन कोई घायल नहीं
आपात लैंडिंग के दौरान यात्रियों में तनाव और घबराहट का माहौल बन गया था, लेकिन विमान चालक दल और एयरपोर्ट अधिकारियों की तत्परता के चलते किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। फ्लाइट में मौजूद एक यात्री ने बताया कि, “हमें जानकारी नहीं थी कि क्या हुआ है, लेकिन लैंडिंग के बाद बताया गया कि सुरक्षा कारणों से जांच की जा रही है।”
DGCA और इंडिगो ने दी जानकारी
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने पुष्टि की है कि बम की धमकी मिलने के बाद विमान को डायवर्ट किया गया। इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया, “हम सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशों के अनुसार काम कर रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”
पिछली घटनाओं की पुनरावृत्ति
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में बम की झूठी धमकियों के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के एयरपोर्ट शामिल रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां अब इस मामले में साइबर स्रोत और ईमेल की ट्रैकिंग पर ध्यान दे रही हैं।