नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नमन करते हुए उनके समर्पण, मेहनत और राष्ट्र सेवा की भावना की जमकर सराहना की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक श्रृंखला में संदेश साझा करते हुए कहा कि यह दिन हमें भारत की प्रगति के लिए काम करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर देता है।
“पार्टी के इतिहास और जनसेवा की भावना को नमन”
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “भाजपा के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई। हम उन सभी को याद करते हैं, जिन्होंने पिछले कई दशकों में पार्टी को मजबूत करने के लिए खुद को समर्पित किया।”
उन्होंने कहा कि भाजपा का सुशासन एजेंडा ही पार्टी की सफलता का मूल मंत्र है, जिसे देश की जनता ने लोकसभा से लेकर पंचायत चुनावों तक ऐतिहासिक जनादेश देकर स्वीकारा है। “भारत के लोग हमारी नीतियों और दृष्टिकोण में विश्वास रखते हैं, और यह हम सभी के लिए गर्व की बात है,” उन्होंने जोड़ा।
“देशभर में कार्यकर्ता दिन-रात सेवा में लगे हैं”
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताते हुए कहा कि वे देश के हर कोने में चौबीसों घंटे सेवा भाव से लगे हुए हैं। गरीब, वंचित और हाशिए पर खड़े लोगों की सेवा करने की उनकी ऊर्जा और उत्साह प्रेरणादायक है।
“मुझे इस बात पर गर्व है कि भाजपा के कार्यकर्ता न केवल राजनीतिक बदलाव के वाहक हैं, बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण के भी प्रतीक हैं,” प्रधानमंत्री ने कहा।
भाजपा का सफर: दो सीटों से सत्ता के केंद्र तक
साल 1980 में स्थापित भारतीय जनता पार्टी का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। उस समय पार्टी की नींव भारतीय जनसंघ के वरिष्ठ नेताओं द्वारा रखी गई थी। 1984 के आम चुनाव में पार्टी ने मात्र दो लोकसभा सीटें जीती थीं। लेकिन इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में पार्टी ने तेज़ी से उन्नति की और 90 के दशक में पहली बार गठबंधन सरकार बनाने में सफल रही।
2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने पूर्ण बहुमत प्राप्त किया और तब से लगातार सत्ता के केंद्र में बनी हुई है।
“सेवा ही संकल्प, सुशासन ही संकल्प”
प्रधानमंत्री ने अंत में यह भी दोहराया कि भाजपा सरकारें समाज की सेवा और सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर रहेंगी। “सेवा ही हमारा मूल मंत्र है और सुशासन हमारा संकल्प,” यह कहते हुए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से जनसेवा और राष्ट्र निर्माण के मार्ग पर निरंतर चलते रहने का आह्वान किया।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/151356139.webp)