Trending News

April 25, 2025 7:11 AM

बिल गेट्स बोले – भारत की ग्रोथ से पूरी दुनिया को होगा फायदा, AI और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की भी तारीफ

bill-gates-praises-india-growth-ai-digital-infrastructure

मुंबई। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और मशहूर बिजनेसमैन बिल गेट्स ने भारत की आर्थिक प्रगति और तकनीकी विकास की जमकर सराहना की। गुरुवार को मुंबई में एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और इनोवेशन का असर सिर्फ देश तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इससे पूरी दुनिया को भी फायदा होगा।

गेट्स ने भारत को लेकर अपना विज़न साझा करते हुए कहा कि 2047 तक भारत का एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरना, न केवल देश को बदल देगा बल्कि वैश्विक स्तर पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने भारत में हेल्थकेयर और एजुकेशन जैसे प्रमुख सेक्टरों को दी जा रही प्राथमिकता की सराहना की और इसे देश के आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण आधार बताया।

भारत की ग्रोथ को बताया स्थिर और आशाजनक

गेट्स ने भारत के आर्थिक विकास की संभावनाओं पर बात करते हुए कहा, “यह एक शानदार स्थिति है, जब इस पर चर्चा हो रही है कि विकास दर 5% होगी या 10%। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि यह 10% तक पहुंचेगी, लेकिन 5% से नीचे भी नहीं जाएगी।” उन्होंने भारत के विकास दर को स्थिर और आशाजनक बताया और कहा कि इससे देश के बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक निवेश को बल मिलेगा।

भारत की AI रणनीति की सराहना

बिल गेट्स ने भारत के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डेवलपमेंट अप्रोच की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत का स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार ओपन-सोर्स फाउंडेशन मॉडल को अपनाना एक बेहतरीन कदम है, जिसमें भारतीय भाषाओं का भी सपोर्ट शामिल है।

गेट्स ने AI को भविष्य की क्रांतिकारी तकनीक करार दिया और कहा कि यह कई क्षेत्रों में बड़े बदलाव लाने वाला है। हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार किया कि AI के कारण नौकरियां खत्म हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके बजाय यह तकनीक उत्पादकता बढ़ाने और नए अवसरों को जन्म देने में मददगार साबित होगी।

डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की जमकर तारीफ

भारत की डिजिटल प्रगति की सराहना करते हुए बिल गेट्स ने आधार, UPI (Unified Payments Interface) और अन्य डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को देश की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया। उन्होंने कहा, “हर बार जब मैं भारत आता हूं, तो देखता हूं कि कई कंपनियां इस डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का भरपूर लाभ उठा रही हैं। चाहे वह बैंकिंग सेक्टर हो, सरकारी लाभ हो या स्टॉक ट्रेडिंग – भारत में इनोवेशन मेरी अपेक्षा से कहीं अधिक तेजी से आगे बढ़ रहा है।”

गेट्स ने भारत के डिजिटल ट्रांजैक्शन सिस्टम और सरकारी सेवाओं के डिजिटलीकरण को भी एक बड़ा कदम बताया, जिससे न केवल पारदर्शिता बढ़ी है बल्कि आर्थिक प्रक्रियाएं भी आसान हो गई हैं।

भारत की प्रगति से पूरी दुनिया को फायदा

बिल गेट्स का मानना है कि भारत के विकास से केवल देश को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि “भारत का मजबूत डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, दुनिया के अन्य देशों के लिए भी प्रेरणादायक है।”

गेट्स ने भारत की स्टार्टअप संस्कृति, टेक्नोलॉजी इनोवेशन और स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे सुधारों की प्रशंसा की और कहा कि यदि भारत इसी गति से आगे बढ़ता रहा, तो यह जल्द ही विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक शक्तियों में से एक बन जाएगा।

बिल गेट्स के मुताबिक, भारत की आर्थिक स्थिरता, तकनीकी इनोवेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के कारण आने वाले वर्षों में देश और अधिक सशक्त बनेगा। उन्होंने भारत की AI रणनीति, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रोथ पोटेंशियल की जमकर तारीफ की और कहा कि भारत का विकास वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी लाभदायक साबित होगा।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram