छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा: बिलासपुर में पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर, चार की मौत, कई घायल

बिलासपुर, 04 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिसमें कोरबा-पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं। घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि हादसे में चार यात्रियों की मौत हो चुकी है और दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और रेलवे की टीमें मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। दुर्घटना स्थल पर फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

publive-image
publive-image

हादसे का विवरण

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी विपुल विलासराव के अनुसार, यह हादसा बिलासपुर स्टेशन से लगभग पांच किलोमीटर दूर गतोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच हुआ। मंगलवार शाम लगभग 4 बजे गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन (68733) बिलासपुर की ओर आ रही मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए और यात्री डिब्बों में अफरा-तफरी मच गई।

दुर्घटना के तुरंत बाद रेलवे की मेडिकल यूनिट और राहत दल मौके पर पहुंचे। घायलों को बिलासपुर जिला अस्पताल और अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के इलाज के लिए सभी संसाधन जुटा लिए गए हैं और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है।

परिचालन ठप, ट्रेनों का रद्द और डायवर्जन

हादसे के बाद बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को गंभीर नुकसान पहुंचा है, जिसके कारण रूट की बहाली में समय लग सकता है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ को डायवर्ट किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।

publive-image

दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने राहत कार्यों की गति का जायजा लिया और कहा कि प्राथमिकता घायलों के इलाज और फंसे यात्रियों की सुरक्षा है।

publive-image

राहत एवं सहायता

रेलवे प्रशासन ने घोषणा की है कि मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि दी जाएगी। प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं ताकि यात्री और उनके परिजन जानकारी प्राप्त कर सकें।

जारी किए गए आपातकालीन संपर्क नंबर इस प्रकार हैं—

  • बिलासपुर: 7777857335, 7869953330
  • चांपा: 8085956528
  • रायगढ़: 9752485600
  • पेंड्रा रोड: 8294730162
  • कोरबा: 7869953330
  • उसुलापुर: 7777857338

रेल प्रशासन ने बताया कि ये नंबर चौबीसों घंटे सक्रिय रहेंगे और यात्रियों की जानकारी लगातार अपडेट की जाएगी।

जांच के आदेश

रेलवे ने हादसे के कारणों की जांच के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त स्तर पर विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई थीं। फिलहाल तकनीकी और मानवीय त्रुटि की भी जांच की जा रही है।

रेल प्रशासन ने कहा कि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है और इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।