बिहार चुनाव: लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने किया मतदान, कहा—बदलाव तय है

पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बीच मंगलवार को राज्य की राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लालू परिवार ने पटना स्थित वेटनरी कॉलेज मतदान केंद्र पर मतदान किया, जहाँ तीनों के पहुँचते ही माहौल पूरी तरह चुनावी उत्साह में बदल गया।

तेजस्वी यादव ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा, “हम सबको मिलकर ऐसी सरकार बनानी है जो भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त हो, युवाओं पर लाठी न चलाए, और शिक्षा व रोजगार की दिशा में गंभीरता से काम करे। बिहार को अब एक नई दिशा देने का समय आ गया है।”

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान करें, क्योंकि हर वोट बिहार के भविष्य को तय करेगा। तेजस्वी ने आत्मविश्वास से कहा, “हम जीतेंगे, बिहार जीतेगा, और 14 नवंबर को नई सरकार बनेगी।”

publive-image

वहीं राबड़ी देवी ने मतदान के बाद अपने दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को आशीर्वाद दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा कि “मोदी जी कट्टा और अपराध की बातें करते हैं, लेकिन जब उनके ही दल के लोग हिंसा करते हैं तो उन्हें कुछ याद नहीं रहता। बिहार की जनता सब देख रही है और इस बार जवाब देगी।”

राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में महिलाओं, किसानों और युवाओं के मुद्दे प्रमुख हैं, और जनता अब झूठे वादों के बजाय ठोस काम चाहती है। उन्होंने कहा कि “बिहार की महिलाएँ इस बार बदलाव के लिए घर से निकल रही हैं, और यही लोकतंत्र की असली ताकत है।”

लालू प्रसाद यादव भी मतदान केंद्र पर पहुंचे और लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में वोट करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की असली शक्ति जनता के हाथ में है और जनता ही तय करेगी कि राज्य की कमान किसे सौंपी जाए।

मतदान केंद्र के बाहर लालू परिवार की मौजूदगी ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश भर दिया। बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र के बाहर “तेजस्वी-तेजस्वी” के नारे लगाते दिखाई दिए।

राजद नेताओं का दावा है कि इस बार जनता का रुझान पूरी तरह महागठबंधन के पक्ष में है और बिहार के लोग बदलाव के मूड में हैं।