October 24, 2025 3:42 PM

नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी एनडीए सरकार — प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर से शुरू किया चुनावी अभियान

नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी एनडीए सरकार: प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर से शुरू किया चुनाव अभियान

कर्पूरी ग्राम से दी श्रद्धांजलि, समस्तीपुर की विशाल रैली में बोले प्रधानमंत्री — “बिहार में जंगलराज नहीं, सुशासन और समृद्धि की गूंज है”

पटना/समस्तीपुर, 24 अक्टूबर। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के पहले चरण की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम से अपने चुनाव प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने सबसे पहले भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार से भेंट की। इसके बाद उन्होंने समस्तीपुर के दूधपूरा मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा —
बिहार तभी नई रफ्तार से चलेगा, जब राजग की सरकार बनेगी।

प्रधानमंत्री के साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। मंच से मोदी ने बिहार के विकास, सुशासन और जनकल्याणकारी योजनाओं को एनडीए सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि बिहार अब जंगलराज की ओर नहीं, बल्कि समृद्धि की ओर बढ़ रहा है, और जनता इस बार भी विकास की डबल इंजन सरकार पर भरोसा जताएगी।


कर्पूरी ठाकुर को याद कर कहा — “जननायक को सम्मान देना हमारा कर्तव्य था”

प्रधानमंत्री मोदी ने सभा की शुरुआत मिथिला भाषा में नमस्कार के साथ की, जिससे पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने कहा,
“कर्पूरी ठाकुर सिर्फ बिहार के नेता नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय के प्रतीक थे। कांग्रेस सरकारों ने उनकी उपेक्षा की और उन्हें भारत रत्न नहीं दिया। हमने यह सम्मान देकर जननायक का मान बढ़ाया।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो लोग “संविधान बचाने” की बात करते हैं, वही लोग कभी समाज के पिछड़ों को उनका हक नहीं देना चाहते थे। “एनडीए सरकार ने ओबीसी, एससी, एसटी और गरीबों को वह अधिकार दिलाया है, जो दशकों से उनसे छीने गए थे।”

उन्होंने कहा —
“कर्पूरी बाबू मातृभाषा में पढ़ाई के हिमायती थे। आज एनडीए सरकार ने उस सपने को साकार किया है। अब वंचित परिवार का बेटा भी अपनी भाषा में डॉक्टर, इंजीनियर और वकील बन सकता है।”


“जंगलराज नहीं, सुशासन चाहिए” — लालू-तेजस्वी पर करारा हमला

अपने 45 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने 17 बार “जंगलराज” शब्द का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के शासनकाल में बिहार अपहरण, हत्या और भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था।
“वो अक्टूबर 2005 का महीना था जब बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी। नीतीश जी के नेतृत्व में सुशासन की शुरुआत हुई। अब ये लोग फिर वही पुराने दिन वापस लाना चाहते हैं।”

प्रधानमंत्री ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा —
“जो लोग जमानत पर हैं, वही जननायक की उपाधि चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार के लोग इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे। जो कभी जंगलराज चलाते थे, वो अब जननायक का नाम बेच रहे हैं।”


“हर घर में उजाला, हर घर में विकास” — मोदी ने गिनाईं उपलब्धियां

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार में वह किया, जो दशकों तक किसी ने नहीं किया था —
“आज बिहार के हर गांव में बिजली है, हर घर में नल का जल पहुंचा है, हर गरीब को इलाज के लिए आयुष्मान भारत की सुविधा मिली है। गैस सिलेंडर से लेकर इंटरनेट तक, हर सुविधा आज सस्ती और सुलभ है।”

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा —
“दूसरे देशों में एक जीबी डेटा सौ रुपए में मिलता है। लेकिन इस चाय वाले ने एक जीबी डेटा को एक कप चाय से महंगा नहीं होने दिया। यही डिजिटल क्रांति बिहार के युवाओं को आत्मनिर्भर बना रही है।”


मोबाइल लाइट से उजाला और ‘लालटेन’ पर तंज

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान जनता से कहा — “अपने मोबाइल की लाइट जलाइए।”
जैसे ही हजारों मोबाइल की फ्लैशलाइट्स जलीं, उन्होंने मुस्कुराते हुए पूछा —
“इतनी रोशनी में भी आपको लालटेन की जरूरत है क्या?”
भीड़ में जोरदार ठहाके और तालियां गूंज उठीं। उन्होंने कहा कि “अब बिहार के लोग लालटेन नहीं, विकास की रोशनी में आगे बढ़ना चाहते हैं।”


महिलाओं और युवाओं पर विशेष फोकस

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार का हर निर्णय महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में है।
“हमने उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को रसोई गैस दी, शौचालय बनवाए, और अब रोजगार के लिए 10 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है। युवाओं को हमने स्टार्टअप इंडिया और डिजिटल इंडिया के जरिये आत्मनिर्भर बनाया है।”

उन्होंने कहा —
“महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान एनडीए की पहचान है, जबकि राजद-कांग्रेस के दौर में महिलाओं का जीवन भय और असुरक्षा से घिरा था।”

“हर राज्य में एनडीए की जीत विकास की गारंटी है”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 सालों में जनता ने हर राज्य में एनडीए पर भरोसा जताया है।
“महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड और हरियाणा में जनता ने हमें पहले से ज्यादा जनादेश दिया। बिहार भी इस बार नए रिकॉर्ड बनाएगा। नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचेगा।”


एनडीए की एकजुटता पर जोर — “बूथ से लेकर जनता तक, सब साथ हैं”

प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा —
“एनडीए का हर कार्यकर्ता एक परिवार की तरह है। बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी, हम, रालोमा — सब एक मंच पर हैं। हमें हर बूथ पर मजबूती से काम करना है।”
उन्होंने हरियाणा और उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि “जैसे वहां जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया, वैसा ही समर्थन बिहार में भी मिलेगा।”


कर्पूरी ग्राम से चुनाव अभियान की शुरुआत, नीतीश के गढ़ से दिया संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अभियान की शुरुआत जेडीयू के गढ़ समस्तीपुर से की।
यहां की 10 विधानसभा सीटों में से 7 सीटें जेडीयू, 2 भाजपा और 1 एलजेपी (रामविलास) के खाते में हैं।
कर्पूरी ग्राम में उन्होंने जननायक के सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया और कलाकारों से भी भेंट की।

उन्होंने अंत में मंच से नारा दिया —
“नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी एनडीए सरकार!”
इस नारे पर पूरा मैदान “मोदी-मोदी” के नारों से गूंज उठा।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram