बिहार चुनाव: चिराग पासवान बोले — “प्रधानमंत्री मोदी हैं तो सम्मान की चिंता नहीं”, राजग में सीट बंटवारे पर जल्द फैसला
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीट बंटवारे की बातचीत अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के बीच लंबी बैठक हुई।
मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि बातचीत “सकारात्मक माहौल” में चल रही है और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास रखते हैं।
🗣️ चिराग पासवान का बड़ा बयान — “मोदी जी हैं तो सम्मान की चिंता नहीं”
मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा —
“राजग में बातचीत बहुत ही सकारात्मक माहौल में हो रही है। मुझे कोई चिंता नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते मुझे अपने सम्मान की चिंता नहीं करनी पड़ती।”
चिराग ने यह भी कहा कि राजग के सभी घटक दल बिहार में एकजुट हैं और जल्द ही सीटों का ऐलान कर दिया जाएगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-458.png)
🤝 नित्यानंद राय बोले — “सीटों की घोषणा जल्द होगी”
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार में एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने का लक्ष्य निश्चित है।
“सहयोगी दलों के बीच तालमेल मजबूत है। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द सीटों की घोषणा कर दी जाए।” — नित्यानंद राय
📍 अंदरूनी बातचीत जारी
बैठक खत्म होने के बाद कुछ समय के लिए दोनों नेता फिर अंदर बातचीत के लिए लौट गए। इसके बाद नित्यानंद राय चिराग पासवान के आवास से रवाना हो गए।
सूत्रों के अनुसार, सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो चुका है और अब केवल कुछ सीटों पर सहमति बनना बाकी है।
🗳️ बिहार में बदलते समीकरण
राजग में इस बार भाजपा, जदयू, एलजेपी (रामविलास) और कुछ क्षेत्रीय दल शामिल हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, एलजेपी (रामविलास) को इस बार अपेक्षाकृत अधिक सीटें मिल सकती हैं क्योंकि पार्टी ने पिछले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था और युवा मतदाताओं के बीच चिराग की लोकप्रियता बढ़ी है।
⚡ विपक्ष पर भी नजर
जहां राजग में सीट बंटवारे पर सहमति बन रही है, वहीं दूसरी ओर महागठबंधन (राजद-कांग्रेस-लेफ्ट) में भी सीट फाइनल करने की कवायद तेज हो गई है।
बिहार का राजनीतिक तापमान अब हर दिन चढ़ता जा रहा है, और अगले कुछ दिनों में राजग और विपक्ष दोनों की पहली उम्मीदवार सूची जारी होने की संभावना है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-457.png)