July 12, 2025 5:49 PM

बिहार बंद: वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सड़कों पर उतरे, 12 हाईवे जाम, 5 शहरों में रोकी गईं ट्रेनें

bihar-bandh-rahul-tejashwi-voter-verification-protest

बिहार बंद में राहुल और तेजस्वी की भागीदारी, हाईवे और ट्रेन सेवा ठप

पटना। बिहार में बुधवार को महागठबंधन के आह्वान पर राज्यव्यापी बंद का व्यापक असर देखा गया। चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई मतदाता सूची सत्यापन (Voter Verification) प्रक्रिया के विरोध में कांग्रेस, आरजेडी, वाम दलों सहित छह से अधिक विपक्षी दलों ने बंद में भाग लिया। बंद के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दिल्ली से पटना पहुंचे और तेजस्वी यादवपप्पू यादव के साथ विरोध रैली में शामिल हुए।

इनकम टैक्स चौराहे से राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने एक वाहन पर सवार होकर प्रदर्शन किया और चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई।

हाईवे और रेल मार्ग बाधित

बिहार बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने 12 नेशनल हाईवे को जाम किया, जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्री घंटों फंसे रहे। बंद के असर से पटना, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, कटिहार, मधेपुरा, मोतिहारी, वैशाली, औरंगाबाद सहित कई जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।

रेल सेवा पर भी बड़ा असर पड़ा:

  • भोजपुर में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को कुछ देर के लिए रोका।
  • जहानाबाद में मेमू पैसेंजर ट्रेन को रोका गया।
  • दरभंगा में प्रदर्शनकारियों ने नमो भारत ट्रेन को रोककर नारेबाजी की।
  • पटना स्टेशन, सुपौल, और बेगूसराय जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रेल सेवाएं प्रभावित रहीं।

सड़कों पर आगजनी और प्रदर्शन

  • पटना के मनेर में प्रदर्शनकारियों ने एनएच-30 को जाम कर आगजनी की।
  • आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जाम लगाकर विरोध जताया।
  • बेगूसराय में एनएच-31 को बंद कर दिया गया, जिससे सैकड़ों वाहन जाम में फंसे।

विपक्ष का आरोप

महागठबंधन के नेताओं का आरोप है कि चुनाव आयोग की मतदाता सूची सत्यापन प्रक्रिया जातिगत जनगणना और कमजोर वर्गों के अधिकारों को कमजोर करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है और यह प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं है।

पुलिस का हस्तक्षेप

जहानाबाद और दरभंगा सहित कई जगहों पर पुलिस ने हस्तक्षेप कर ट्रेनों के रास्ते से प्रदर्शनकारियों को हटाया और यातायात बहाल कराया। हालांकि, कई जगहों पर हल्का बल प्रयोग भी किया गया।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram