- पुलवामा जिले के अवंतीपोरा क्षेत्र के त्राल इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा क्षेत्र के त्राल इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। कश्मीर ज़ोन पुलिस ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है और बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है। पुलिस ने अपने 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट करते हुए बताया – "अवंतीपोरा के नादेर, त्राल में मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर ऑपरेशन चला रहे हैं।" इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
शोपियां एनकाउंटर के बाद कड़ी नजर
त्राल की यह कार्रवाई उस मुठभेड़ के ठीक दो दिन बाद हुई है, जिसमें शोपियां जिले के केलर क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए आतंकियों में से दो की पहचान हो चुकी है। सबसे खतरनाक नाम था शाहिद कुट्टे, जो श्रीनगर में जर्मन पर्यटकों पर गोलीबारी के अलावा भाजपा सरपंच और प्रादेशिक सेना के जवान की हत्या में भी शामिल था। दूसरा आतंकवादी अदनान शफी डार था, जो शोपियां के वंडुना क्षेत्र का निवासी था और गैर-स्थानीय मजदूरों की हत्या में शामिल रहा है। दोनों आतंकवादी पिछले एक साल में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और ए तथा सी श्रेणी के सक्रिय ऑपरेटिव माने जा रहे थे। तीसरे आतंकी की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी सतर्कता
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत हाल ही में की गई सैन्य कार्रवाई के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है। त्राल और शोपियां जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की तैनाती और गश्त बढ़ा दी गई है। आईबी और स्थानीय इनपुट्स के आधार पर कई संभावित ठिकानों पर ऑपरेशन प्लान किए जा रहे हैं।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/army-3.jpg)