इस्लामाबाद।ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान की वायु रक्षा क्षमताओं को गंभीर क्षति पहुंची है। हालांकि पाकिस्तान सरकार इसे सार्वजनिक रूप से नकारती रही है, लेकिन उसके ही पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने एक टेलीविज़न इंटरव्यू में सच उजागर कर दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि भारत ने लगातार चार ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं, जिससे पाकिस्तान के एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) को भारी नुकसान हुआ है।

मसूद अख्तर की कबूलनामा: ब्रह्मोस ने चीर डाली पाकिस्तान की रक्षा पंक्ति

एयर मार्शल (रिटायर्ड) मसूद अख्तर ने खुलासा किया कि भारत की ओर से एक के बाद एक चार ब्रह्मोस मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से चौथी मिसाइल ने भोलारी एयरबेस के हैंगर को निशाना बनाया, जहां पाकिस्तान का एडब्ल्यूएसीएस तैनात था। उनके मुताबिक, पायलट जैसे-तैसे अपने जहाजों को बचाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मिसाइलें लगातार गिरती रहीं और एडब्ल्यूएसीएस क्षतिग्रस्त हो गया

AWACS को वायुसेना की “आंख” माना जाता है, जो रडार और सेंसर से जुड़कर दुश्मन की हर गतिविधि पर नजर रखता है। इसकी क्षति का मतलब है पाकिस्तान की निगरानी प्रणाली का ढह जाना। मसूद अख्तर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है और इससे पाकिस्तान के सरकारी दावों की पोल खुल गई है।

publive-image

पाकिस्तान सरकार अब भी कर रही है नुकसान से इनकार

पाकिस्तान सरकार और सेना अब भी इस दावे पर अडिग हैं कि भारत की सैन्य कार्रवाई से उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। लेकिन भारत लगातार पाकिस्तान के इस 'इनकार नीति' को बेनकाब कर रहा है। मसूद अख्तर जैसे पूर्व वरिष्ठ अधिकारी की स्वीकारोक्ति ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित कर दिया है।

भारत ने दागी थीं 15 ब्रह्मोस मिसाइलें

गुरुवार को सामने आए आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, भारत ने 9 और 10 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 15 ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं, जिनमें से अधिकांश ने पाकिस्तान के प्रमुख एयरबेसों को निशाना बनाया। इस ऑपरेशन में 12 में से 11 एयरबेस को निशाना बनाया गया और चीनी तकनीक से लैस एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया गया।

राजनाथ सिंह का बयान: “ब्रह्मोस बना कहर”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गुजरात के भुज में एक जनसभा के दौरान कहा,

हमारे ब्रह्मोस की ताकत पूरी दुनिया ने देख ली है। पाकिस्तान पर हमारी मिसाइलें कहर बनकर बरसी हैं।

उन्होंने कहा कि भारत ने अब साफ कर दिया है कि आतंकवाद और सीमा पार से खतरे को लेकर वह अब कोई नरमी नहीं बरतेगा।


सामरिक संदेश: भारत की आक्रामक रणनीति से पाकिस्तान हतप्रभ

भारत का यह सैन्य ऑपरेशन न केवल आतंकवादी ढांचों को खत्म करने में कारगर रहा, बल्कि उसने पाकिस्तान के रणनीतिक हवाई ढांचे को भी पंगु बना दिया। ब्रह्मोस जैसे सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल की सटीकता और मारक क्षमता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत अब प्रतिक्रिया नहीं, प्रतिशोध की नीति पर चल रहा है।


https://swadeshjyoti.com/defence-budget-increase-after-operation-sindoor-50-thousand-crore/