भोपाल वीआईपी रोड पर कार-ट्रक हादसा, शांतनू अग्रिहोत्री की मौत
भोपाल। सोमवार की सुबह राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। राजा भोज प्रतिमा के पास तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार चला रहे 30 वर्षीय शांतनू अग्रिहोत्री की मौके पर या अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसे का विवरण
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार, शांतनू अग्रिहोत्री कोलार निवासी थे और हाल ही में विदेश से अपनी पढ़ाई पूरी करके लौटे थे। उनकी मां निजी स्कूल में टीचर हैं।
कार में शांतनू अकेले सवार थे। तेज रफ्तार में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। डैशबोर्ड और सीट के बीच फंसे शांतनू को राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस से हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-360.png)
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-359.png)
पुलिस की जांच और सुरक्षा चेतावनी
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हादसा तेज गति के कारण हुआ। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि सड़क पर हमेशा सतर्क रहें और वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें।
अधिकारियों का कहना है कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता और नियमों का पालन जरूरी है ताकि इस तरह के दर्दनाक हादसों को रोका जा सके।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-361.png)