भोपाल से बेंगलुरु और रायपुर के लिए शुरू होंगी नियमित फ्लाइट्स
भोपाल। हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही भोपाल से बेंगलुरु और रायपुर के लिए नियमित (डेली) उड़ानें शुरू हो सकती हैं। एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए इन दोनों रूट्स पर फ्लाइट्स को हर दिन संचालित करने का प्रस्ताव भेजा है।
फिलहाल सप्ताह में सीमित उड़ानें
इस समय भोपाल से बेंगलुरु के लिए सप्ताह में केवल चार दिन और रायपुर के लिए तीन दिन उड़ानें संचालित हो रही हैं। लेकिन इन दोनों ही मार्गों पर लगातार अधिक यात्री ट्रैफिक और सुविधा की मांग बढ़ रही है। खासतौर पर भोपाल-रायपुर रूट पर डेली फ्लाइट की मांग को लेकर कई यात्रियों ने एयरलाइंस और संबंधित प्राधिकरणों को पत्र भी लिखे हैं।
विंटर शेड्यूल में बढ़ेगी कुल उड़ानों की संख्या
सूत्रों की मानें तो आगामी विंटर शेड्यूल में भोपाल एयरपोर्ट से उड़ानों की कुल संख्या बढ़कर करीब 60 प्रतिदिन तक पहुंच सकती है। यह न केवल यात्रियों के लिए राहत भरा कदम होगा, बल्कि इससे भोपाल की दूसरे शहरों से हवाई कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी।

व्यापार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
भोपाल से रायपुर और बेंगलुरु जैसे व्यावसायिक और तकनीकी हब से सीधी कनेक्टिविटी से न केवल कॉर्पोरेट और व्यापार जगत को लाभ मिलेगा, बल्कि पर्यटन और सामाजिक यात्राओं के लिहाज से भी बड़ी राहत होगी। एयरलाइन इंडिगो के इस कदम से मध्यप्रदेश की राजधानी को नई उड़ान मिलेगी।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!