भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रहवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। शहर में लंबे समय से प्रतीक्षित मेट्रो ट्रेन 15 अगस्त से चलने लगेगी। इसको लेकर मेट्रो रेल कंपनी ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और तय समयसीमा के भीतर ही इस परियोजना की शुरुआत की जाएगी। सबसे पहले एम्स से सुभाष नगर तक 6.22 किलोमीटर के प्राथमिक कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन किया जाएगा।
कल हुआ सफल ट्रायल रन
इस परियोजना के तहत कल ट्रायल रन किया गया, जिसमें मेट्रो ट्रेन पहली बार प्रायोरिटी कॉरिडोर पर दौड़ी। इस दौरान ट्रेन ने सुभाष नगर से एम्स के बीच बने सभी स्टेशनों पर सफलतापूर्वक रुककर अपना परीक्षण पूरा किया। मेट्रो रेल अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों की मौजूदगी में यह ट्रायल रन किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा।
विधायक भगवानदास सबनानी ने दी जानकारी
इस संबंध में दक्षिण-पश्चिम विधानसभा से भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने हाल ही में इस परियोजना का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान मेट्रो अधिकारियों ने समिति को बताया कि भोपाल मेट्रो के सभी रूटों पर संचालन शुरू होने में लगभग दो से तीन साल का समय लग सकता है। हालांकि, पहले चरण में सुभाष नगर से एम्स के बीच मेट्रो सेवा 15 अगस्त से शुरू की जाएगी।
मेट्रो संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी
मेट्रो परियोजना के तहत प्राथमिक कॉरिडोर पर सभी आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है। स्टेशन निर्माण, ट्रैक बिछाने और सिग्नलिंग सिस्टम को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, पहले चरण में सीमित स्टेशनों पर मेट्रो सेवा शुरू होगी और इसके बाद धीरे-धीरे पूरे शहर में इसका विस्तार किया जाएगा।
भोपाल मेट्रो: आधुनिक सुविधाओं से लैस परिवहन व्यवस्था
भोपाल मेट्रो को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिससे यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित सफर का अनुभव मिलेगा।
- पूरी तरह वातानुकूलित कोच
- ऑटोमेटिक डोर सिस्टम
- आधुनिक टिकटिंग प्रणाली
- दिव्यांगजन के लिए विशेष सुविधाएं
- तेज और सुगम यात्रा अनुभव
भोपाल मेट्रो से यातायात को मिलेगी राहत
भोपाल में बढ़ते ट्रैफिक और सार्वजनिक परिवहन में सुधार लाने के उद्देश्य से इस मेट्रो परियोजना को शुरू किया गया है। मेट्रो सेवा शुरू होने से सड़क यातायात का दबाव कम होगा और लोगों को सुगम एवं समयबद्ध यात्रा का विकल्प मिलेगा।
अगले चरण में होगा नेटवर्क विस्तार
मेट्रो अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अगले कुछ वर्षों में भोपाल मेट्रो का नेटवर्क और विस्तारित किया जाएगा, जिससे शहर के अन्य हिस्सों को भी इससे जोड़ा जा सकेगा। वर्तमान में प्राथमिक कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू किया जा रहा है, लेकिन आने वाले समय में अन्य प्रमुख क्षेत्रों को भी इस सेवा से जोड़ा जाएगा।
15 अगस्त को भोपाल मेट्रो का शुभारंभ शहर के विकास में एक नई उपलब्धि साबित होगी और यह लोगों के लिए बेहतर परिवहन सुविधा का मार्ग प्रशस्त करेगी।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/BHOPAL-METRO-TRAIN.jpg)