भोपाल। मध्यप्रदेश की दो प्रमुख शहरों — राजधानी भोपाल और वाणिज्यिक नगरी इंदौर — में मेट्रो के कमर्शियल रन का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। जहां इंदौर में इसी महीने मेट्रो के व्यावसायिक संचालन की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं भोपाल में मई-जून के बीच मेट्रो ट्रैक पर दौड़ती नजर आ सकती है।
इंदौर मेट्रो को मिली हरी झंडी, जल्द होगी शुरुआत
इंदौर मेट्रो को कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (CMRS) की टीम से हरी झंडी मिल चुकी है। टीम ने येलो लाइन के प्रायोरिटी रूट पर मेट्रो को सुरक्षित और संचालन योग्य मानते हुए अपनी मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी तक मेट्रो प्रबंधन की ओर से कमर्शियल रन की तारीख सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार सरकार इस माह ही इसकी शुरुआत करना चाहती है।
इंदौर मेट्रो का न्यूनतम किराया 20 रुपए तय किया गया है। येलो लाइन का यह प्रायोरिटी रूट कुल 5.9 किलोमीटर लंबा है, जिसमें पांच स्टेशन शामिल हैं। मेट्रो हर दो मिनट में एक स्टेशन पर पहुंचेगी, जिससे शहरवासियों को तेज, सुगम और पर्यावरण हितैषी यात्रा का अनुभव मिलेगा।
भोपाल में भी मेट्रो दौड़ने को तैयार
भोपाल में मेट्रो का पहला रूट एम्स से करोंद तक 16.05 किलोमीटर लंबा है। इसमें से 6.22 किलोमीटर का प्रायोरिटी कॉरिडोर एम्स से सुभाष नगर तक तय किया गया है। इस रूट पर आरकेएमपी स्टेशन से लेकर सुभाष नगर तक का कार्य पूरा हो चुका है। वहीं अलकापुरी, एम्स और डीआरएम मेट्रो स्टेशनों पर तेजी से काम चल रहा है।
रेलवे ट्रैक और डीआरएम तिराहे पर दो स्टील ब्रिज लॉन्च कर दिए गए हैं, जिससे इस पूरे कॉरिडोर पर मेट्रो परिचालन की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है। पहले चरण में सिर्फ सुभाष नगर से आरकेएमपी तक मेट्रो चलाने का प्रस्ताव था, लेकिन अब इसे पूरे 6.22 किलोमीटर में शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
2025 तक पूरे ट्रैक पर कमर्शियल रन का लक्ष्य
मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 के अंत तक भोपाल और इंदौर में पूरे मेट्रो ट्रैक पर कमर्शियल संचालन शुरू हो जाए। हालांकि, इंदौर मेट्रो के प्रायोरिटी रूट की शुरुआत की तारीख पहले ही चार बार बदली जा चुकी है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि पूरे रूट पर मेट्रो चलाने में अभी और समय लग सकता है।
पहले कमर्शियल रन के लिए जुलाई 2024, फिर दिसंबर 2024, उसके बाद फरवरी 2025 और अब अप्रैल 2025 की तारीखें तय की गई थीं। इसके बावजूद इस बार मेट्रो प्रबंधन की तैयारी और CMRS की हरी झंडी मिलने से उम्मीद है कि इंदौर में जल्द ही मेट्रो ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!