August 30, 2025 4:11 AM

भोपाल में 4 हजार स्थानों पर विराजेंगे प्रथम पूज्य गणेश, 250 भव्य झांकियों की होगी शोभा

bhopal-ganesh-utsav-2025-ganesh-idol-installation-grand-celebrations

: भोपाल में 4 हजार स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना, 250 भव्य झांकियां और 351 किलो लड्डुओं का भोग

भोपाल। राजधानी भोपाल में गणेशोत्सव इस बार बेहद धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहरभर में करीब 4 हजार स्थानों पर प्रथम पूज्य गणेशजी की स्थापना की जा रही है। इनमें से लगभग 250 बड़ी और आकर्षक झांकियां होंगी, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनेंगी। वहीं हजारों घरों में भी गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। बुधवार को दिनभर और रातभर श्रद्धालु ढोल-ढमाकों के साथ गणपति बप्पा को घर और पंडालों में लेकर आते रहे।

सुरक्षा और सफाई पर नगर निगम की विशेष व्यवस्था

गणेश पंडालों में इस बार सुरक्षा को लेकर नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो। वहीं नगर निगम ने झांकियों से निकलने वाले निर्माल्य (पूजन सामग्री) को एकत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था की है। निगम के वाहन रोजाना पंडालों और मंदिरों से निर्माल्य संग्रह करेंगे, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था बनी रहे।

200 से अधिक स्थानों पर सजे बाजार

गणेश प्रतिमा स्थापना से पहले ही भोपाल के प्रमुख इलाकों में बाजारों की चहल-पहल बढ़ गई। मंगलवार और बुधवार को शहर के 200 से अधिक स्थानों पर अस्थायी बाजार सजे, जिनमें मूर्तियों के साथ पूजा सामग्री, फल-फूल, लड्डू, हार-फूल और नारियल की जमकर बिक्री हुई।
न्यू मार्केट, जुमेराती, चौक बाजार, करोंद, कोलार रोड, अटल पथ, रोशनपुरा, 10 नंबर मार्केट, नेहरू नगर और जवाहर चौक जैसे इलाकों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। खास बात यह रही कि इस बार अयोध्या में श्रीराम प्रतिमा की तरह आसन रूप में गणेश प्रतिमाएं भी बाजार में उपलब्ध हैं। राम दरबार स्वरूप वाली गणेश प्रतिमाओं ने भक्तों का विशेष आकर्षण खींचा।

मोदक और मिठाइयों का बढ़ा आकर्षण

गणेशोत्सव का जिक्र हो और मोदक की बात न हो, यह संभव नहीं। इस बार बाजार में मोदक की कई वैरायटी उपलब्ध हैं। न्यू मार्केट के मिठाई कारोबारी संजीव अग्रवाल ने बताया कि इस साल खासतौर पर कोकोनट मोदक, चॉकलेट मोदक और केसर मोदक की मांग बढ़ी है। इनकी कीमत 550 से 800 रुपए किलो तक है। वहीं, पारंपरिक लड्डुओं की बिक्री भी जोरों पर है।

झांकियों में विशेष भोग की तैयारियां

गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए भोपाल के कई बड़े पंडालों में विशेष भोग अर्पित किया जाएगा। पीपल चौक की भव्य झांकी में 351 किलो लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। वहीं पुराने शहर के मिठाई कारोबारी मोहन शर्मा के अनुसार, बड़े पंडालों में प्रतिदिन 10 किलो तक लड्डुओं का भोग चढ़ाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, लगभग 1500 झांकियों में औसतन एक-एक किलो के मान से करीब दो क्विंटल लड्डुओं का भोग अर्पित किया जाएगा।

धार्मिक आस्था और उत्साह का संगम

भोपाल का गणेशोत्सव केवल धार्मिक आस्था ही नहीं बल्कि सामाजिक एकता और उत्साह का भी प्रतीक बन गया है। सुबह से लेकर रात तक गणेश प्रतिमाओं की स्थापना, भजनों की ध्वनि और भक्तों की भीड़ से पूरा शहर गणेशमय दिखाई दे रहा है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram