15 दिन बाद पलटवार: भारत ने पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर किया एयर स्ट्राइक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दी करारा जवाब
पुलवामा के पास पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने बड़ा जवाबी कदम उठाया है। भारतीय सेना और वायुसेना ने मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई, जिसका मकसद आतंक के ठिकानों को नेस्तनाबूद करना था।
कहां-कहां हुआ हमला?
सूत्रों के अनुसार, एयर स्ट्राइक बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे क्षेत्रों में की गई, जो आतंकवादियों के गढ़ माने जाते हैं। इन इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के ठिकाने थे, जहां से भारत में हमले की साजिशें रची जा रही थीं।

कितने ठिकाने थे निशाने पर?
भारतीय सेना ने कुल 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया।
- जैश-ए-मोहम्मद के 4 ठिकाने
- लश्कर-ए-तैयबा के 3 ठिकाने
- हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 ठिकाने
किस तरह हुआ हमला?
यह एक संयुक्त ऑपरेशन था जिसमें भारतीय थल सेना और वायुसेना दोनों शामिल थीं। इसमें सटीकता वाले आधुनिक हथियारों और मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। सेना के सूत्रों ने बताया कि यह हमला पूरी तैयारी और निगरानी के बाद किया गया ताकि केवल आतंकी अड्डों को ही नुकसान पहुंचे।
भारत का क्या कहना है?
भारतीय सेना का साफ कहना है कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य केवल आतंकियों के ठिकानों को खत्म करना था। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। यह कार्रवाई सीमित और सावधानीपूर्वक थी।
पाकिस्तान का क्या कहना है?
पाकिस्तान की तरफ से इस हमले को लेकर तीन अलग-अलग बयान सामने आए हैं:
- रक्षा मंत्री का बयान: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जियो टीवी से कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर अपनी ही सीमा से मिसाइलें दागीं, जो रिहायशी इलाकों में गिरीं।
- पाकिस्तानी मीडिया का दावा: स्थानीय मीडिया ने बड़ा दावा किया है कि पाकिस्तान ने 6 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है, जिनमें 3 राफेल, 2 मिग-29 और एक सुखोई शामिल हैं। इसके साथ ही भारतीय सेना की 12वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड के मुख्यालय को नष्ट करने का भी दावा किया गया है।
- ISPR का बदला हुआ बयान: पहले रात 2 बजे पाकिस्तानी सेना ने कहा कि सिर्फ 3 लोग मारे गए हैं। लेकिन सुबह 5 बजे ISPR के डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बयान दिया कि हमले में अब तक 8 नागरिकों की मौत हुई है और 35 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा 2 लोग लापता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने कुल 24 मिसाइलें दागीं जो 6 अलग-अलग जगहों पर गिरीं।
बहावलपुर में सबसे बड़ा नुकसान
पाकिस्तान की लोकल रिपोर्ट्स के अनुसार, बहावलपुर में सबसे बड़ा नुकसान हुआ है, जहां एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत की खबर है। यह इलाका जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ माना जाता है।