August 30, 2025 6:47 PM

बेंगलुरु में बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, 80 हजार की क्षमता

bengaluru-new-cricket-stadium-80k-capacity

बेंगलुरु में 80 हजार क्षमता वाला नया क्रिकेट स्टेडियम, लागत ₹1,650 करोड़

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु के पास एक नए, अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की है, जिसमें एक साथ 80,000 दर्शक बैठ सकेंगे। दर्शक क्षमता के मामले में यह स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद देश में दूसरा सबसे बड़ा होगा।

यह स्टेडियम कर्नाटक हाउसिंग बोर्ड की सूर्या सिटी, बोम्मासंद्रा में 100 एकड़ में बनाया जाएगा और इसकी अनुमानित लागत 1,650 करोड़ रुपये होगी। पूरा खर्च कर्नाटक हाउसिंग बोर्ड उठाएगा। यहां सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि आठ इनडोर और आठ आउटडोर खेलों की सुविधाएं, आधुनिक जिम, ट्रेनिंग सेंटर, स्विमिंग पूल, गेस्ट हाउस, हॉस्टल, होटल और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए कन्वेंशन हॉल भी होगा।

RCB की जीत के जश्न में भगदड़ के बाद फैसला
इस परियोजना को मंजूरी IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली ट्रॉफी जीत के बाद हुए जश्न में मची भगदड़ के बाद दी गई। 4 जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे अफरातफरी मच गई और 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए।

चिन्नास्वामी स्टेडियम की क्षमता और सुविधाएं सीमित
जांच आयोग (जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा) ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 32,000 दर्शकों की क्षमता और सिर्फ 17 एकड़ में फैले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़े आयोजनों के लिए पर्याप्त जगह, सुविधाएं और पार्किंग नहीं है। आयोग ने ऐसे आयोजनों के लिए अधिक जगह और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर वाले स्थलों के उपयोग की सिफारिश की थी।

नया स्टेडियम मौजूदा चिन्नास्वामी स्टेडियम से लगभग 22 किलोमीटर दूर होगा और बेंगलुरु में BCCI की नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के स्तर की सुविधाएं प्रदान कर सकता है।

स्वदेश ज्योति


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram