शिक्षक भर्ती घोटाला: बंगाल मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा पर ₹1.5 करोड़ के फर्जी लेन-देन का आरोपपत्र
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सरकारी प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। इसमें उनके दो बैंक खातों में ₹1.5 करोड़ के कथित फर्जी लेन-देन का विवरण शामिल है।
आरोप और ईडी की जांच
ईडी के अनुसार, ये लेन-देन 2016 से 2021 के बीच हुए, जब राज्य में शिक्षक भर्ती घोटाला अपने चरम पर था। इनमें अधिकांश इनवर्ड रेमिटेंस (बाहर से आए भुगतान) थे। आरोपपत्र में कहा गया है कि मंत्री से पहले भी इन ट्रांजैक्शनों पर सवाल पूछे गए थे, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
पूछताछ से बचने का आरोप
ईडी ने बताया कि नोटिस भेजे जाने के बावजूद चंद्रनाथ सिन्हा दो बार पूछताछ में शामिल नहीं हुए। हालांकि, गुरुवार को वह अचानक कोलकाता स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे, लेकिन यह साफ नहीं हो सका कि उनसे पूछताछ हुई या नहीं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-459.png)
घोटाले में दूसरा मंत्री
चंद्रनाथ सिन्हा इस मामले में आरोपपत्र का सामना करने वाले राज्य के दूसरे मंत्री हैं। इससे पहले पूर्व शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व महासचिव पार्थ चटर्जी के खिलाफ भी ईडी आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-458.png)