July 4, 2025 7:16 PM

पति की हत्या से पहले एक और कत्ल की थी तैयारी, सोनम रघुवंशी की चौंकाने वाली साजिशें आईं सामने

  • सोनम रघुवंशी सिर्फ अपने पति की हत्यारिन नहीं थी, बल्कि उसने इससे पहले भी एक और हत्या की पूरी योजना बनाई थी।

शिलांग। राजा रघुवंशी हत्याकांड की परतें अब धीरे-धीरे खुलने लगी हैं, और हर खुलासा पहले से ज्यादा सनसनीखेज है। मेघालय पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि आरोपी सोनम रघुवंशी सिर्फ अपने पति की हत्यारिन नहीं थी, बल्कि उसने इससे पहले भी एक और हत्या की पूरी योजना बनाई थी। लेकिन जब वह मंसूबा नाकाम रहा, तब उसने शादी के महज 11 दिन बाद पति राजा को मौत के घाट उतारने की साजिश रची — और उसे हनीमून का नाम देकर शिलांग ले गई।

फरवरी से चल रही थी साजिशों की बुनियाद

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फरवरी में राजा और सोनम के रोके के बाद ही सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की प्लानिंग करने लगे थे। पहले इरादा यह था कि सोनम को ‘गायब’ दिखाने के लिए किसी अज्ञात युवती की हत्या कर दी जाएगी और उसकी जली हुई लाश को सोनम बताकर सभी को यकीन दिलाया जाएगा कि वह नदी में डूब गई। इतना ही नहीं, उस जगह पर सोनम की स्कूटी भी जानबूझकर छोड़ी जानी थी ताकि परिजन गुमराह हो जाएं।

हत्या के लिए ‘हनीमून’ का जाल

जब पहली साजिश नाकाम रही, तब सोनम ने शादी के कुछ ही दिनों बाद एक और घातक योजना बनाई। वह राजा को हनीमून के बहाने शिलांग ले गई और वहीं उसकी हत्या कर दी गई। इस पूरी साजिश में राज कुशवाहा के तीन दोस्त—आकाश, आनंद और विशाल भी शामिल थे। एसपी विवेक स्याम ने स्पष्ट किया है कि यह कोई कॉन्ट्रेक्ट किलिंग नहीं थी, बल्कि राज और उसके दोस्तों ने दोस्ती निभाने के नाम पर खुद ही यह अपराध किया।

पुलिस की जाँच में खुलते जा रहे हैं राज

पुलिस जांच में इस बात के पुख्ता सबूत मिल चुके हैं कि सोनम ने विवाह से पहले और बाद में राजा को हटाने की कई बार कोशिश की थी। वह लगातार अपने प्रेमी से संपर्क में थी और शादी को सिर्फ एक ‘ड्रामा’ की तरह इस्तेमाल कर रही थी ताकि हत्या को सामान्य हादसा या गुमशुदगी की शक्ल दी जा सके।

समाज और परिवार को झांसा देने की योजना

सोनम और राज की योजना थी कि राजा की मौत को प्राकृतिक या दुर्घटनावश दिखाया जाए, और सोनम एक ‘मासूम विधवा’ बनकर बच निकले। लेकिन पुलिस की सघन जांच, तकनीकी सबूतों और फोन रिकॉर्ड्स ने इस साजिश की पोल खोल दी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram