- सेंट्रल कमेटी बोली- 15 महीने में 400 साथियों को मारा, ऑपरेशन रोकें, युद्धविराम कर देंगे
जगदलपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी बस्तर दौरे से पहले नक्सलियों ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ शांति वार्ता की इच्छा जताई है। नक्सलियों की केंद्रीय समिति के प्रवक्ता अभय ने एक पर्चा जारी कर यह प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि बीते 15 महीनों में 400 नक्सली मारे गए हैं, और यदि सरकार उनके खिलाफ ऑपरेशन रोकती है, तो वे बातचीत के लिए तैयार हैं। पर्चे में लिखा गया है कि 24 मार्च को हैदराबाद में संगठन की बैठक हुई थी, जिसमें बिना किसी शर्त के शांति वार्ता करने और युद्धविराम की घोषणा पर चर्चा हुई। अभय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा पहले ही शांति वार्ता की पहल कर चुके हैं।
नक्सलवाद खत्म करने के शाह के संकल्प पर जोर
गृह मंत्री अमित शाह पहले भी कई बार नक्सलियों को हथियार डालने की चेतावनी दे चुके हैं। अगस्त 2024 और दिसंबर 2024 में अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान उन्होंने कहा था कि यदि नक्सली हिंसा जारी रखते हैं, तो सुरक्षा बल उनसे सख्ती से निपटेंगे। शाह ने 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। इस घोषणा के बाद से बस्तर समेत पूरे नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों के अभियान तेज हो गए हैं। अब 5 अप्रैल को उनके बस्तर दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।