September 17, 2025 4:41 AM

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में कन्या छात्रावास, एग्रीकल्चर भवन और आईटी पार्क का भूमिपूजन

barkatullah-university-hostel-agriculture-it-park-foundation

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में कन्या छात्रावास, एग्रीकल्चर भवन और आईटी पार्क का भूमिपूजन, मुख्यमंत्री बोले- युवा बनें नौकरी देने वाले

मुख्यमंत्री बोले – विद्यार्थी नौकरी करने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें

भोपाल। राजधानी स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवीन कन्या छात्रावास, एग्रीकल्चर भवन और आईटी पार्क का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का विद्यार्थी केवल नौकरी पाने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बने। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के बल पर भारत आज दुनिया में नई पहचान बना रहा है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश करवट बदल रहा है।

युवाओं की क्षमता पर भरोसा

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि पहले भारत बड़ी शक्तियों की छाया में अपनी पहचान ढूंढता था, लेकिन अब वह समय बीत चुका है। अब भारतीय युवा किसी देश के वीजा के लिए परेशान नहीं होते, बल्कि दुनिया में अपने दम पर मिसाल कायम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को किताबों के साथ-साथ विभिन्न विधाओं में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है।

आईटी और एग्रीकल्चर सेक्टर में अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में आईटी सेक्टर और एग्रीकल्चर शिक्षा को नए स्तर पर ले जाने के लिए प्रयासरत है। एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों के लिए नए भवन बनाए जा रहे हैं और भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर और कॉलेज भी खोले जाएंगे। साथ ही, ऐसे रोजगारपरक कोर्स भी शुरू किए जाएंगे जो सीधे युवाओं को रोजगार से जोड़ें।

भोपाल में विकास की नई तस्वीर

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट शहर के लिए बड़ी सौगात है। यहां बनने वाले मेट्रो कोच न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी सप्लाई होंगे। इसी तरह वंदे भारत सहित हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट्स प्रदेश की पहचान बदल देंगे। उन्होंने बताया कि रेल की रफ्तार अब 170 से 180 किलोमीटर प्रतिघंटा तक होगी।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि भोपाल के बड़े तालाब को कश्मीर की डल झील की तरह विकसित किया जाएगा। यहां शिकारे चलाए जाएंगे ताकि भोपाल का पर्यटन और आकर्षण बढ़े।

बेहतर कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से भोपाल से इंदौर तक की दूरी को और आसान बनाया जाएगा। इसी तरह रीवा, जबलपुर और ग्वालियर को जोड़ने वाली सड़कों को और बेहतर बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि सरकार के माध्यम से एक “क्रांति” चल रही है, जिसका सीधा लाभ युवाओं और छात्रों को मिलेगा।

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में हुए इस भूमिपूजन कार्यक्रम ने एक ओर जहां शिक्षा और रोजगार के नए अवसरों की नींव रखी, वहीं मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन से युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया। उनका स्पष्ट कहना था कि अब समय आ गया है जब विद्यार्थी केवल नौकरी पाने के बजाय दूसरों को रोजगार देने की भूमिका निभाएं।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram