बरेली फायरिंग केस: दिशा पाटनी के घर हमला करने वाले दो शूटर ढेर, रोहित गोदारा की धमकी

उत्तर प्रदेश के बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। बुधवार शाम गाजियाबाद में यूपी एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े दो शूटरों को एनकाउंटर में मार गिराया। मारे गए बदमाशों की पहचान हरियाणा निवासी अरुण और रविंद्र के रूप में हुई है। दोनों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम था और ये पेशेवर शूटर बताए जा रहे हैं।

हालांकि, इस एनकाउंटर के बाद गैंग लीडर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट डालकर पुलिस कार्रवाई को चुनौती दी है।


गैंग लीडर की धमकी – “ये बदला लिया जाएगा”

एनकाउंटर के कुछ घंटों बाद गुरुवार सुबह 10:22 बजे फेसबुक पर रोहित गोदारा नाम से एक पोस्ट डाली गई। इसमें लिखा गया-

  • “हमारे जो दो भाई मारे गए हैं, वो ढेर नहीं बल्कि शहीद हुए हैं।”
  • “इस एनकाउंटर का बदला जरूर लिया जाएगा, चाहे सामने वाला कितना भी ताकतवर क्यों न हो।”
  • “ये इंसाफ नहीं है। धर्म के नाम पर आवाज उठाने वालों को मार दिया जाता है और जो सनातन की बात करते हैं, वही लोग इसे दबाने का काम कर रहे हैं।”

पोस्ट में आगे लिखा गया कि इस देश में सनातन धर्म के लिए आवाज उठाने वाले असल योद्धाओं को खत्म किया जा रहा है और यह केवल “धंधा” बन चुका है। गोदारा ने पूरे देश को चेतावनी दी कि “हम वो कर सकते हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।”


दिशा पाटनी के घर पर हुई थी फायरिंग

11 और 12 सितंबर की रात बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। इस घटना की जिम्मेदारी खुद रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी। फेसबुक पोस्ट में गैंग ने लिखा था कि कथावाचक संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज पर टिप्पणी किए जाने से नाराज होकर यह हमला किया गया। उस पोस्ट में चेतावनी दी गई थी कि “यह सिर्फ ट्रेलर है, अगली बार किसी को जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा।”

publive-image

एनकाउंटर में ढेर और फरार बदमाश

बुधवार को मारे गए रविंद्र और अरुण 9 सितंबर को बरेली पहुंचे थे और अभिनेत्री के घर से करीब 2 किलोमीटर दूर एक होटल में ठहरे थे। पुलिस के अनुसार, शूटरों की लोकेशन तकनीकी सर्विलांस से ट्रेस की गई। बाकी दो आरोपी नकुल और विजय अभी भी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है।

गुरुवार को बरेली एसपी सिटी मानुष पारीक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने मीडिया को उस होटल तक भी ले जाकर दिखाया, जहां आरोपी रुके थे।


पिता जगदीश पाटनी का बयान – “योगी सरकार साथ है, डर की कोई बात नहीं”

एनकाउंटर के बाद अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और पूर्व डीएसपी जगदीश सिंह पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की। उन्होंने सीएम को धन्यवाद देते हुए कहा,

  • “जब हमारे साथ योगी जी और पूरा प्रशासन है, तब डर की कोई वजह नहीं है।”
  • “निश्चित तौर पर बाकी अपराधी भी जल्द ही अपने अंजाम तक पहुंचेंगे।”

जगदीश पाटनी ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। या तो वे खत्म हो चुके हैं या प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं।

publive-image

सीएम योगी का सख्त रुख

इससे पहले, 15 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जगदीश पाटनी को आश्वस्त किया था कि अपराधी चाहे जहां भी हों, उन्हें ढूंढकर कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा था कि “अपराधी पाताल में भी छुपा हो तो यूपी पुलिस उसे तलाश कर निपटाएगी।”