Trending News

March 14, 2025 12:10 AM

बारबाडोस ने पीएम मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित

"barbados-honors-pm-modi-national-award"

विदेश राज्यमंत्री मार्गेरिटा ने प्रधानमंत्री की ओर से ग्रहण किया सम्मान

नई दिल्ली। कैरेबियाई देश बारबाडोस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें कोविड-19 महामारी के दौरान भारत के रणनीतिक नेतृत्व, वैश्विक सहयोग और बहुमूल्य सहायता के लिए प्रदान किया गया। भारत के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी कर जानकारी दी।

ब्रिजटाउन में हुआ सम्मान समारोह

बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भारत की विदेश राज्यमंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रहण किया। इस अवसर पर बारबाडोस सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारी, राजनयिक और अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

भारत और बारबाडोस के रिश्तों की मजबूती का प्रतीक

इस सम्मान को भारत और बारबाडोस के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह सम्मान केवल प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को ही नहीं, बल्कि भारत की वैश्विक स्तर पर मानवीय सहायता और सहयोग की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

गुयाना में हुई थी घोषणा

विदेश मंत्रालय के अनुसार, 20 नवंबर 2024 को गुयाना के जॉर्जटाउन में आयोजित दूसरे भारत-कैरिकॉम (CARICOM) शिखर सम्मेलन के दौरान बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के दौरान, बारबाडोस की प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी के दौरान भारत द्वारा किए गए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और समर्थन की सराहना की थी और इस योगदान को मान्यता देते हुए उन्होंने पीएम मोदी को ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ देने की घोषणा की थी।

भारत की वैश्विक नेतृत्व भूमिका को मान्यता

प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान ऐसे समय में मिला है जब भारत वैश्विक मंच पर अपनी भूमिका को लगातार मजबूत कर रहा है। कोविड-19 महामारी के दौरान भारत ने वैक्सीन मैत्री पहल (Vaccine Maitri Initiative) के तहत कई देशों को मुफ्त वैक्सीन और मेडिकल सहायता प्रदान की थी, जिसमें कैरेबियाई देश भी शामिल थे। इसके अलावा, भारत ने विभिन्न विकासशील देशों को चिकित्सा उपकरण, दवाएं और अन्य आवश्यक आपूर्ति भेजकर वैश्विक स्वास्थ्य संकट से निपटने में अहम भूमिका निभाई थी।

बारबाडोस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ बारबाडोस का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान है, जो आमतौर पर उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने देश और समाज के लिए असाधारण योगदान दिया हो। पीएम मोदी को यह सम्मान प्राप्त करने वाले गिने-चुने अंतरराष्ट्रीय नेताओं में शामिल किया गया है।

भारत-बारबाडोस रिश्तों को मिलेगी मजबूती

इस सम्मान से न केवल भारत और बारबाडोस के बीच कूटनीतिक संबंध और मजबूत होंगे, बल्कि कैरेबियाई देशों के साथ भारत की साझेदारी को भी और गहरा करने में मदद मिलेगी। भारत पिछले कुछ वर्षों में कैरीबियाई देशों के साथ व्यापार, तकनीकी सहयोग और विकास परियोजनाओं में अपना निवेश बढ़ा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ सम्मान मिलना भारत की वैश्विक प्रभावशीलता और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है। यह सम्मान भारत की मानवीय सहायता, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और महामारी के दौरान वैश्विक समर्थन की प्रतिबद्धता को मान्यता देता है। इससे भारत और बारबाडोस के संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे और कैरेबियाई देशों के साथ भारत का रणनीतिक सहयोग भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram